प्लास्टिकमैन 11 साल बाद रिलीज कर रहे पहला एलबम

लॉस एंजिलिस : इलेक्ट्रॉनिक डांस स्टार प्लास्टिकमैन ने खुलासा किया है कि वह 11 साल बाद अपना पहला एलबम जारी करने जा रहे हैं. बिलबोर्ड के अनुसार कनाडाई संगीतकार का वास्तवकि नाम रिची हावटिन है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क के गुगेनहीम म्यूजियम में इसके सालाना फंडरेजिंग कार्यक्रम के दौरान एक्स की रिकॉर्डिंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2014 11:31 AM

लॉस एंजिलिस : इलेक्ट्रॉनिक डांस स्टार प्लास्टिकमैन ने खुलासा किया है कि वह 11 साल बाद अपना पहला एलबम जारी करने जा रहे हैं. बिलबोर्ड के अनुसार कनाडाई संगीतकार का वास्तवकि नाम रिची हावटिन है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क के गुगेनहीम म्यूजियम में इसके सालाना फंडरेजिंग कार्यक्रम के दौरान एक्स की रिकॉर्डिंग की थी.

अगले हफ्ते वह ऑनलाइन नयी सामग्री रिलीज करने वाले हैं. हावटिन ने प्लास्टिकमैन के रुप में 2003 में एलबम क्लोजर के रुप में लोगों के सामने आखिरी बार अपना काम प्रस्तुत किया था. इसके बाद उनका अब नया एलबम आ रहा है.