VIDEO: इस एक्टर ने अपने 50वें जन्मदिन पर लगा दी 1000 फीट की ऊंचाई से छलांग…

लॉस एंजिलिस : अभिनेता विल स्मिथ ने ग्रैंड कैन्यन के ऊपर हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर 50वां जन्मदिन मनाया.... इसके लिए अभिनेता ने यूट्यूब के साथ ‘विल स्मिथ : दी जम्प ऑफ’ नाम का समझौता किया था. जिसके तहत इस जंप को मंगलवार को वेबसाइट पर लाइव दिखाया गया. 1000 फीट से लगायी गयी छलांग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 5:54 PM

लॉस एंजिलिस : अभिनेता विल स्मिथ ने ग्रैंड कैन्यन के ऊपर हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर 50वां जन्मदिन मनाया.

इसके लिए अभिनेता ने यूट्यूब के साथ ‘विल स्मिथ : दी जम्प ऑफ’ नाम का समझौता किया था. जिसके तहत इस जंप को मंगलवार को वेबसाइट पर लाइव दिखाया गया.

1000 फीट से लगायी गयी छलांग के इस पूरे कार्यक्रम का संचालन स्मिथ के एक दोस्त और फिल्म ‘द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल एयर’ के उनके सह कलाकार एल्फ़ोंसो रिबेरो ने किया. अभिनेता की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ और उनके तीन बच्चे ट्रे, जेडन और विलो इस दौरान उनका उत्साह बढ़ाते नजर आये.