”हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन” सिरीज की अंतिम फिल्म होगी ”हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन 3”

लॉस एंजिलिस : ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ सिरीज अपनी नयी और तीसरी फिल्म के साथ समाप्त हो जाएगी. सीरिज की अंतिम फिल्म अगले साल रिलीज होगी.... फिल्म के लेखक-निर्देशक डीन डेब्लोइस ने कहा कि ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडेन वर्ल्ड’ इस सिरीज की अंतिम फिल्म होगी. उन्होंने ईडब्ल्यू को बताया कि लंबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 6:56 PM

लॉस एंजिलिस : ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ सिरीज अपनी नयी और तीसरी फिल्म के साथ समाप्त हो जाएगी. सीरिज की अंतिम फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

फिल्म के लेखक-निर्देशक डीन डेब्लोइस ने कहा कि ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडेन वर्ल्ड’ इस सिरीज की अंतिम फिल्म होगी. उन्होंने ईडब्ल्यू को बताया कि लंबे समय तक सोचने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं.

इस खट्टी-मीठी यादों के साथ फिल्म के सभी किरदारों को विदा कर रहे हैं. जून में आये फिल्म के पहले ट्रेलर में दिखाया गया था कि मुख्य किरदार हिक्कप का शांतिपूर्ण वाइकिंग-ड्रैगन संबंधों का सपना पूरा हो गया है.

फिल्म एक फरवरी, 2019 को ब्रिटेन में जबकि एक मार्च, 2019 को अमेरिका में रिलीज होगी.