मेट्रो में इस अभिनेत्री की बेटी के साथ हुआ यौन उत्पीड़न

लंदन : अभिनेत्री एम्मा थॉमसन ने खुलासा किया कि उनकी बेटी गाया वाइज एक बार यहां सार्वजनिक परिवहन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी. बीबीसी रेडियो-4 के वूमंस ऑवर ने सोमवार को बताया कि 59 वर्षीया थॉमसन ने कहा कि यह घटना पिछले साल की है, जब उनकी किशोर बेटी लंदन मेट्रो में सफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 9:02 AM

लंदन : अभिनेत्री एम्मा थॉमसन ने खुलासा किया कि उनकी बेटी गाया वाइज एक बार यहां सार्वजनिक परिवहन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी. बीबीसी रेडियो-4 के वूमंस ऑवर ने सोमवार को बताया कि 59 वर्षीया थॉमसन ने कहा कि यह घटना पिछले साल की है, जब उनकी किशोर बेटी लंदन मेट्रो में सफर कर रही थी. उन्होंने कहा, मेरी बेटी को किसी के द्वारा अनुचित तरीके से छुए जाने का अनुभव हुआ और इसके बाद वह काफी देर तक मेट्रो से बाहर जाने को लेकर बेचैन रही.

ऑस्कर विजेता ने कहा कि उनकी बेटी अब 18 साल की है और शुरू में वह खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानती रही और इस घटना के बारे में बोलने को लेकर बेहद डरी हुई थी. थॉमसन ने कहा, उन्होंने कहा कि जिस चीज ने उसे सबसे ज्यादा व्यथित किया वह यह कृत्य नहीं था, बल्कि यह तथ्य था कि वह इससे इतना डर गयी कि उसे बाहर जाने को नहीं बोल पायी. मुझे लगता है कि एक महिला के तौर पर हम महिलाएं जिस चीज का सबसे ज्यादा शिकार होते हैं वह यह कि हम यह नहीं कह पाते कि ‘तुम यह क्यों कर रहे हो?’