स्वारोवस्की जड़े परिधान में कसरत करती थी लोपेज

मशहूर पॉप गायिका जेनिफर लोपेज पिछले वर्ष अपने ‘डांस अगेन’ टूर के दौरान स्वारोवस्की जड़े परिधान में कसरत किया करती थी.... कॉन्टैक्ट म्यूजिक की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ‘डांस अगेन’ टूर के दौरान लंदन गई इस 43 वर्षीय स्टार ने वहां कसरत करने के लिए एक चमकीला परिधान बनवाया था. एक सूत्र ने कहा, ‘‘वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

मशहूर पॉप गायिका जेनिफर लोपेज पिछले वर्ष अपने ‘डांस अगेन’ टूर के दौरान स्वारोवस्की जड़े परिधान में कसरत किया करती थी.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ‘डांस अगेन’ टूर के दौरान लंदन गई इस 43 वर्षीय स्टार ने वहां कसरत करने के लिए एक चमकीला परिधान बनवाया था.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘वह प्रत्येक रात मंच पर जाने से पहले स्वारोवस्की जड़े सूट में कसरत किया करती थी. वह इस परिधान में ऐसे कसरत करती थीं जैसा टीवी पर दिखाते हैं.’’