हेलेना कार्टर कर रहीं एलिजाबेथ टेलर पर शोध

अदाकारा हेलेना बोनहेम कार्टर इन दिनों एलिजाबेथ टेलर पर शोध करने में व्यस्त हैं क्योंेकि वह एक नए टीवी ड्रामा में दिवंगत सुपरस्टार की भूमिका निभाने जा रही हैं.... डेली स्टार के अनुसार कार्टर ( 47 ) आगमी टेलीविजन श्रृंखला ‘बर्टन एंड टेलर’ में एलिजाबेथ टेलर का चरित्र निभाएंगी. ‘बर्टन एंड टेलर’ इस साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

अदाकारा हेलेना बोनहेम कार्टर इन दिनों एलिजाबेथ टेलर पर शोध करने में व्यस्त हैं क्योंेकि वह एक नए टीवी ड्रामा में दिवंगत सुपरस्टार की भूमिका निभाने जा रही हैं.

डेली स्टार के अनुसार कार्टर ( 47 ) आगमी टेलीविजन श्रृंखला ‘बर्टन एंड टेलर’ में एलिजाबेथ टेलर का चरित्र निभाएंगी.

‘बर्टन एंड टेलर’ इस साल के अंत में प्रसारित होगा. कार्टर का कहना है कि अदाकारा के रुप में वह अपने काम का भरपूर लुत्फ उठाती हैं.