फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं : एंजेलीना जोली

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है. एंजेलीना ने कहा, मंगेतर ब्रैड पिट के साथ शादी का अभी इरादा नहीं है, क्‍योंकि उनके पास इसके लिए पोशाक नहीं है. 38 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, कुछ भी तैयारी नहीं है.... सूत्रों के हवाले से खबर है कि एंजेलीना बेहद निजी समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 11:28 AM

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है. एंजेलीना ने कहा, मंगेतर ब्रैड पिट के साथ शादी का अभी इरादा नहीं है, क्‍योंकि उनके पास इसके लिए पोशाक नहीं है. 38 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, कुछ भी तैयारी नहीं है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि एंजेलीना बेहद निजी समारोह में विवाह करना चाहती हैं. गौरतलब हो कि एंजेलीना और उनके मंगेतर 50 वर्षीय पिट छह बच्चों मैडोक्स, पैक्स, जहारा, शिलोह, नॉक्स और विविएन के माता-पिता हैं.