करदाशियां की शादी में कार्यक्रम देंगी बेयोंसे

लंदन:रियल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां और कान्ये वेस्ट की शादी में पॉप स्टार बेयोंसे नोल्स और उनके रैपर पति जे जेड अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए इस दंपती को 20 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया जायेगा.... एक सूत्र ने बताया कि शादी में जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 7:50 AM

लंदन:रियल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां और कान्ये वेस्ट की शादी में पॉप स्टार बेयोंसे नोल्स और उनके रैपर पति जे जेड अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए इस दंपती को 20 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया जायेगा.

एक सूत्र ने बताया कि शादी में जे जेड और बेयोंसे भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. एक छोटा-सा कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए उन दोनों ने 20 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की है.