रिहैब सेंटर में रहे फिलिप हॉफमैन

‘कापोट’ के चर्चित अदाकार फिलिप सेमोर हॉफमैन ने कहा है कि एक बार फिर से मादक पदार्थ की लत लगने के बाद वह 10 दिनों तक एक रिहैब सेंटर में रहे.... ‘टीएमजेड’ ऑनलाइन के मुताबिक, ऑस्कर विजेता अभिनेता ने कहा कि 23 वर्षों इन सब चीजों से दूर रहने के बाद उन्हें फिर से लत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

‘कापोट’ के चर्चित अदाकार फिलिप सेमोर हॉफमैन ने कहा है कि एक बार फिर से मादक पदार्थ की लत लगने के बाद वह 10 दिनों तक एक रिहैब सेंटर में रहे.

‘टीएमजेड’ ऑनलाइन के मुताबिक, ऑस्कर विजेता अभिनेता ने कहा कि 23 वर्षों इन सब चीजों से दूर रहने के बाद उन्हें फिर से लत लग गयी. इसके बाद वह इससे छुटकारे के लिए डेटॉक्स फैसिलिटी सेंटर में वह 10 दिन तक रहे.

अभिनेता का कहना है कि समस्या की शुरुआत करीब एक साल पहले हुयी थी जब उन्होंने चिकित्सीय दवाओं का दुरुपयोग शुरु कर दिया. यह बढ़ कर अवैध मादक द्रव्यों के सेवन में बदल गया.