20 साल की उम्र में मां बनी केली जेनर, बेटी को दिया जन्म

लॉस एंजिलिस : रियल्टी टीवी स्टार केली जेनर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.... 20 वर्षीय स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी दी और कहा कि उनकी ‘खूबसूरत और स्वस्थ लड़की’ का एक फरवरी को जन्म हुआ. केली ने सार्वजनिक रूप से बच्ची के पिता का नाम नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 1:25 PM

लॉस एंजिलिस : रियल्टी टीवी स्टार केली जेनर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.

20 वर्षीय स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी दी और कहा कि उनकी ‘खूबसूरत और स्वस्थ लड़की’ का एक फरवरी को जन्म हुआ.

केली ने सार्वजनिक रूप से बच्ची के पिता का नाम नहीं बताया है. इस समय वह रैपर ट्रेविस स्कॉट के साथ रिश्ते में हैं.

केली ने पोस्ट कर कहा है कि वह इस जानकारी को छुपा कर रखने के लिए अपने प्रशंसकों से माफी चाहती हैं.