ब्रैड पिट और एंजिलिना जोली की जोड़ी फिर दिखेगी साथ

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अदाकारा एंजिलिना जोली अपने साथी ब्रैड पिट के साथ जल्द ही फिर से एक फिल्म के लिए जोड़ी बनाते नजर आएंगी। यह फिल्म खुद एंजिलिना ने लिखी है.... डेडलाइन की खबर के मुताबिक इस फिल्म की योजना की वजह से 2005 में आयी मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के बाद दोनों पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 4:09 PM

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अदाकारा एंजिलिना जोली अपने साथी ब्रैड पिट के साथ जल्द ही फिर से एक फिल्म के लिए जोड़ी बनाते नजर आएंगी। यह फिल्म खुद एंजिलिना ने लिखी है.

डेडलाइन की खबर के मुताबिक इस फिल्म की योजना की वजह से 2005 में आयी मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के बाद दोनों पहली बार फिर से एक साथ नजर आयेंगे.

अभी तक कोई भी वितरक और स्टूडियो फिल्म से नहीं जुडा है.पिट ने 2011 में आयी एंजिलिना की पहली निर्देशित फिल्म इन द लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी में अतिथि भूमिका निभायी थी.पिट ने एक बार कहा था कि वह उनके (एंजिलिना) के साथ फिर से काम करना पसंद करेंगे.पिट (50) और एंजिलिना (38) मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ फिल्म के सेट पर एक-दूसरे के नजदीक आये थे.