अजीज अंसारी ने खुद पर लगे यौन उत्‍पीड़न के आरोपों पर जानें क्‍या कहा…?

लॉस एंजिलिस: गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में टीवी कटेगरी में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित होनेवाले भारतीय मूल के अभिनेता अजीज अंसारी पर ब्रुकलिन की एक 23 वर्षीया महिला फोटोग्राफर ने पिछले साल यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला फोटाग्राफर ने आरोप लगाया था कि उनके मना करने के बाद भी अजीज अंसारी ने उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 1:19 PM

लॉस एंजिलिस: गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में टीवी कटेगरी में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित होनेवाले भारतीय मूल के अभिनेता अजीज अंसारी पर ब्रुकलिन की एक 23 वर्षीया महिला फोटोग्राफर ने पिछले साल यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला फोटाग्राफर ने आरोप लगाया था कि उनके मना करने के बाद भी अजीज अंसारी ने उनके साथ जबरदस्‍ती करने का आरोप लगाया था.

इसके जवाब में 34 वर्षीय अभिनेता का यह बयान सामने आया है. अजीज अंसारी ने कहा कि उन दोनों के बीच ‘यौन संबंध बने और इसमें दोनों की पूर्ण सहमति थी.’

ब्रूकलिन की 23 वर्षीया फोटोग्राफर ने एक साक्षात्कार में अजीज के साथ उस मुलाकात को याद करते हुए कहा था, ‘‘वो मेरे जीवन की सबसे बुरी रात थी. मैं अंसारी से 2017 में एमी अवार्ड की एक पार्टी के बाद मिली थी. हमें एकदूसरे की कंपनी पसंद थी, हमदोनों एकदूसरे को डेट करने लगे. एक दिन उन्‍होंने मुझे न्‍यूयॉर्क सिटी में बने अपने अपार्टमेंट में बुलाया. यहां मेरे लाख मना करने के बाद भी उन्‍होंने मेरे साथ जोर-जबरदस्‍ती की.’

अभिनेता ने ‘पीपल’ पत्रिका को दिये बयान में कहा, ‘‘पिछले साल सितंबर में एक पार्टी के दौरान मैं एक महिला से मिला था. हमने अपने नंबरों का आदान-प्रदान किया। हमने एक दूसरे को संदेश भी भेजे और आखिरकार हमलाग डेट पर भी गये.’

उन्होंने कहा, ‘हमने रात का खाना खाया और इसके बाद हमारे बीच यौन संबंध बने. इसमें दोनों की सहमति थी.’ अंसारी एशियाई मूल के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने ‘नेटफ्लिक्स’ कार्यक्रम के लिये हाल में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है.