लिंडसे ने उत्पीडन पर कहा: किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया था
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने कहा है कि कोई भी उस समय उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया जब उसके पूर्व मंगेतर इगोर ताराबासोव ने उसकी जिंदगी नरक कर दी थी. लिंडसे की यह टिप्पणी यौन उत्पीडन के आरोपों से घिरे हार्वे वेनस्टेन का बचाव करने के बाद आई है.... लोहान ने […]
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने कहा है कि कोई भी उस समय उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया जब उसके पूर्व मंगेतर इगोर ताराबासोव ने उसकी जिंदगी नरक कर दी थी. लिंडसे की यह टिप्पणी यौन उत्पीडन के आरोपों से घिरे हार्वे वेनस्टेन का बचाव करने के बाद आई है.
लोहान ने इंस्टाग्राम पर अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि वह महिला सशक्तिकरण की पक्षधर हैं लेकिन उनके मुसीबत के समय में उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिली थी.
लोहान ने कहा कि एक मजबूत महिला बने रहना आज की तारीख में एक मुश्किल काम है और कहा, हम सब खुद अपने लिए विकल्प चुनते हैं और उसके लिए खुद जिम्मेदार होते हैं. मैं अपनी राहें खुद तय करना पसंद करती हूं. हमें मजबूत बने रहना चाहिए और किसी को दोष नहीं देना चाहिए क्योंकि कर्म हमेशा अपना प्रभाव छोडता है.
बाद में लिंडसे ने तस्वीर के नीचे लिखे गए शब्दों में से उत्पीडन वाले इलजाम हटा लिए थे.
