जेनिफर लोपेज के जुडवा बच्चों ने एलेक्स के साथ बिताया शानदार वक्त

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री एवं गायिका जेनिफर लोपेज के जुडवा बच्चों ने जेनिफर के ब्‍वॉयफ्रेंड एलेक्स रोड्रिगेज के साथ शानदार वक्त बिताया है. अडतालीस वर्षीय गायिका ने इंस्टाग्राम पर अपने जुडवां बच्चों को रोड्रिगेज और उसकी बच्चियों के साथ मस्ती करते हुए एक सुंदर सी तस्वीर साझा की है. लोपेज 24 जुलाई को 48 साल की […]

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री एवं गायिका जेनिफर लोपेज के जुडवा बच्चों ने जेनिफर के ब्‍वॉयफ्रेंड एलेक्स रोड्रिगेज के साथ शानदार वक्त बिताया है. अडतालीस वर्षीय गायिका ने इंस्टाग्राम पर अपने जुडवां बच्चों को रोड्रिगेज और उसकी बच्चियों के साथ मस्ती करते हुए एक सुंदर सी तस्वीर साझा की है. लोपेज 24 जुलाई को 48 साल की हो गईं और गुरवार को रोड्रिगेज को 42वां जन्मदिन था. जन्मदिन का यह उत्सव 22 जुलाई से मियामी में शुरू हुआ था.

गायिका ने तस्वीर में ‘दिल’ वाली इमोजी के साथ लिखा, ….’यह. ‘ इंस्टाग्राम पर साझा की गयी इस तस्वीर में लोपेज का नौ वर्षीय पुत्र मैक्स रोड्रिगेज के गले लगा हुआ है, वहीं उसकी जुडवां बहन एम्मा (9) के साथ ही रोड्रिगेज की 12 साल की पुत्री नताशा और आठ साल की एला खडी है. उल्लेखनीय है कि यह तस्वीर दंपत्ति के एक सप्ताह तक चले जन्मदिन समारोह के बाद आयी है. यह लोग करीब चार माह से डेटिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >