कार हादसे में बाल-बाल बचीं केट

लंदन : अभिनेत्री केट ब्लैंचेट और रुनी मारा उस वक्त बाल बाल बच गईं जब एक फिल्म की शूटिंग करते हुए उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये दोनों अभिनेत्रियां अपनी नई फिल्म ‘कैरोल’ की शूटिंग कर रही थीं.... एक दृश्य के फिल्मांकन में उन्हें बर्फीले रास्ते पर कार चलाना था. कार का ब्रेक फेल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2014 8:29 AM

लंदन : अभिनेत्री केट ब्लैंचेट और रुनी मारा उस वक्त बाल बाल बच गईं जब एक फिल्म की शूटिंग करते हुए उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये दोनों अभिनेत्रियां अपनी नई फिल्म ‘कैरोल’ की शूटिंग कर रही थीं.

एक दृश्य के फिल्मांकन में उन्हें बर्फीले रास्ते पर कार चलाना था. कार का ब्रेक फेल हो गया और वह बडी मुश्किल से रुकी. कार लकडी की एक बाड से टकरा गई. कार केट चला रही थीं. दोनों को कोई चोट नहीं आई.