फुटबॉल विश्व कप के लिए दूसरा गीत रिकार्ड किया शकीरा ने

लंदन : वर्ष 2010 में सुपरहिट वाका वाका साउथ अफ्रीका गीत गाने के बाद कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा ने फुटबॉल विश्व कप के लिए दूसरी बार एक गीत रिकार्ड किया है.... डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, स्पेन के जेरार्ड पीक के साथ डेटिंग करने वाली 37 वर्षीय शकीरा ने इस साल गर्मी के मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 1:14 PM

लंदन : वर्ष 2010 में सुपरहिट वाका वाका साउथ अफ्रीका गीत गाने के बाद कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा ने फुटबॉल विश्व कप के लिए दूसरी बार एक गीत रिकार्ड किया है.

डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, स्पेन के जेरार्ड पीक के साथ डेटिंग करने वाली 37 वर्षीय शकीरा ने इस साल गर्मी के मौसम में ब्राजील में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए ला ला ला नामक गीत तैयार किया है. शकीरा ने कहा कि यह जोशपूर्ण ब्राजीलियाई गीत है. गीत के बोल मेरे हैं और वास्तव में मैंने विश्व कप के लिए यह गीत बनाया है.