हिमांश कोहली और अनुष्का सेन का गाना Chura Liya ने पार किए 45 मिलियन व्यूज, दिखी जबरदस्त कमेस्ट्री

बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली और खतरों के खिलाड़ी फेम अनुष्का सेन का गाना चुरा लिया ने 45 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. इस गाने में दोनों की रोमांटिक कमेस्ट्री देखने को मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 5:51 PM

Chura Liya (Video) | Sachet - Parampara | Himansh K, Anushka S | Irshad K | Ashish P | Bhushan Kumar

बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली और खतरों के खिलाड़ी फेम अनुष्का सेन का गाना चुरा लिया ने 45 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. इस गाने में दोनों की रोमांटिक कमेस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने को परंपरा और सचेत ने गाया है. गाने को लेकर हिमांश ने कहा था कि इस गाने की थीम प्यार की वास्तविक को परिभाषित करता है. वीडियो में एक अलग तरह के प्यार को दर्शाया गया है. हिमांश का कहना था कि अनुष्का के साथ काम करना बहुत अच्छा था. वह एक बहुत ही मजेदार शख्सियत है और तुरंत सीखने वाली लड़की हैं.