हर्षदीप कौर ने सुनाया सिखों का मूल मंत्र, पीएम मोदी बोले- “दिल को छू लेने वाला”
PM Modi Shares Harshdeep Kaur Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मशहूर गायिका हर्षदीप कौर ने उनके सामने मूल मंत्र का गायन किया. पीएम मोदी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. संगीत और आध्यात्मिकता के इस अनोखे संगम ने सभी को भावुक कर दिया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक बेहद आध्यात्मिक और भावनात्मक पल देखने को मिला. इस खास अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर ने अपनी सुरीली आवाज में मूल मंत्र का गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस अनोखे पल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे यादगार बना दिया.
हर्षदीप कौर का गायन बना खास आकर्षण
सिख संगीत और सूफियाना गायकी के लिए मशहूर हर्षदीप कौर हमेशा से अपनी अद्भुत आवाज के लिए जानी जाती रही हैं. लेकिन इस बार उनका गायन और भी खास बन गया क्योंकि उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ‘इक ओंकार’ की गूंज से माहौल को आध्यात्मिकता से भर दिया. हर्षदीप कौर की आवाज और मूल मंत्र का संगम इतना मधुर था कि हर कोई उस क्षण को लंबे समय तक याद रखेगा.
संगीत और आध्यात्मिकता का संगम
यह पल केवल एक गीत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें संगीत और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम देखने को मिला. मूल मंत्र सिख धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पाठ माना जाता है, और जब इसे एक प्रमुख गायिका ने प्रधानमंत्री के सामने गाया, तो यह क्षण और भी खास बन गया.
हर्षदीप कौर का सफर
हर्षदीप कौर पहले भी कई आध्यात्मिक और सूफियाना प्रस्तुतियां दे चुकी हैं. बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी उन्होंने अपनी आवाज दी है, लेकिन आध्यात्मिक संगीत में उनकी पकड़ हमेशा खास रही है. प्रधानमंत्री मोदी के सामने गाया गया यह मूल मंत्र उनके करियर का एक और अहम पल बन गया है.
