Happy Patel Khatarnak Jasoos: कॉमेडियन वीर दास बने ‘आइटम गर्ल’? आमिर खान ने मजेदार अंदाज में की स्पाई कॉमेडी की अनाउंसमेंट
Happy Patel Khatarnak Jasoos: आमिर खान प्रोडक्शंस ने मशहूर कॉमेडियन वीर दास की डायरेक्टोरियल डेब्यू स्पाई कॉमेडी ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की अनाउंसमेंट एक मजेदार वीडियो के साथ कर दी है. यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
Happy Patel Khatarnak Jasoos: आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने अगले बड़े और हटके प्रोजेक्ट ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को थिएटर में रिलीज होगी और इसकी सबसे खास बात यह है कि कॉमेडियन-एक्टर वीर दास इससे अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. साथ ही मोना सिंह फिल्म में उनके साथ लीड भूमिका में दिखाई देंगी.
अनाउंसमेंट एक फनी और ऑफबीट वीडियो के जरिए किया गया, जिसमें आमिर खान और वीर दास के बीच मजेदार तकरार दिखाई गई है. वीडियो ने न सिर्फ फिल्म की टोन सेट कर दी, बल्कि यह भी साफ दिखा दिया कि यह स्पाई फिल्म बिल्कुल ‘रेगुलर फॉर्मूला’ वाली नहीं होने वाली. आइए अनाउंसमेंट वीडियो की खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें वीडियो-
कॉमेडी और फन एलिमेंट्स से भरपूर है अनाउंसमेंट वीडियो
वीडियो में शुरुआत से ही कॉमेडी का पंच है. आमिर खान वीर दास की पिटाई करते दिखते हैं और खीझते हैं कि वीर ने “एक फ्लॉप स्पाई फिल्म” क्यों बनाई, जिसमें एक्शन ढीला और रोमांस अजीब है. वीर मजाकिया अंदाज में बताते हैं कि 2025 में “डॉमिनेंस ही रोमांस है”, इसलिए हीरोइन का थप्पड़ ही लव स्टोरी है.
जब आमिर पूछते हैं कि फिल्म में आइटम नंबर क्यों नहीं है और वीर खुद ‘आइटम गर्ल’ क्यों बने, तो उनका जवाब और भी मजेदार है. इसके साथ, दोनों के बीच ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर इंटरव्यू स्ट्रैटेजी तक पर हंसी-ठिठोली होती है. वीडियो में दिखाया गया सटायर, पैरोडी और फन एलिमेंट्स फिल्म के हटके कंटेंट की ओर इशारा करते हैं.
वीडियो के नीचे फैन्स की एक्साइटमेंट साफ नजर आई. किसी ने लिखा, “ओह हां! इंतजार नहीं कर सकता”. तो किसी ने कहा, “अब मैं सच में बहुत एक्साइटेड हूं!”
फिल्म की जरूरी डिटेल्स
यह फिल्म अमीर खान प्रोडक्शंस की उस लाइन-अप में जुड़ती है, जिसने लगान, तारे जमीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी यूनिक और इनोवेटिव फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई है.
वीर दास के स्टैंड-अप, इंटरनेशनल अपील और एक्सपेरिमेंटल स्टोरीटेलिंग का अनुभव इस प्रोजेक्ट को और दिलचस्प बनाता है. डेल्ही बेली के बाद यह उनका Aamir Khan Productions के साथ दूसरा कोलैब है, जो फिल्म को और खास बनाता है.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को
