Hansika Motwani Net Worth: करोड़ों संपत्ति की मालकिन है ऋतिक रोशन की स्टार किड, जीती हैं लग्जरी लाइफस्टाइल
Hansika Motwani Net Worth: टीवी शोज में स्टार किड से लेकर साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनने तक हंसिका मोटवानी इंडस्ट्री का एक माना चेहरा हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई करोड़ की संपत्ति बना ली है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जायेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं उनकी करोड़ों की नेट वर्थ.
Hansika Motwani Net Worth: ऋतिक रोशन की मूवी ‘कोई मिल गया’ की स्टार किड हंसिका मोटवानी अब काफी बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने अबतक के करियर में कई फिल्मों और शोज में काम किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. आज के समय में वह साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कितनी संपत्ति खड़ी की है, आइए आपको बताते हैं.
हंसिका मोटवानी की नेट वर्थ
‘शाका लाका बूम बूम’, ‘सोन परी’, ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी छोटी बच्ची हंसिका मोटवानी ने महज 16 साल की उम्र में तेलुगू फिल्म ‘देसमुदुरु’ से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. वहीं, उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म हिमेश रेशमिया के साथ ‘आप का सुरूर’ थी. 33 साल की एक्ट्रेस ने भले ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन आज के समय वह साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं.
अब उनके नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हंसिका मोटवानी 49 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 1 से 2 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं. वह कई ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी अच्छा-खासा कमा लेती हैं. इसके अलावा स्ट्रेस अपने पति सोहेल कथूरिया के साथ एक कंपनी में पार्टनर भी हैं.
आलिशान बंगला और लक्जरी कार कलेक्शन
हंसिका मोटवानी का मुंबई में एक आलीशान घर भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा उन्हें महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में 10 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम, 52 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और 2.17 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास जैसी कार्स शामिल हैं.
हंसिका मोटवानी की साउथ फिल्में
हंसिका मोटवानी ने कई तमिल, तेलुगू फिल्मों में काम किया है. इनमें मापिल्लई, मान कराटे, बिरयानी, ओह माई फ्रेंड, अरनमनई, सिंघम 2 और पावर जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वह ‘पार्टनर’, ‘मैन’, ‘गार्जियन’ और ‘गांधारी’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
