VIDEO: हर्ष लिंबाचिया के कहने पर भारती सिंह ने कमर पर हाथ रखकर दिए पोज, पैपराजी ने कहा-‘किडनी चोरी हो गई’

भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa ) की जोड़ी इंडस्ट्री की पापुलर कपल्स में से एक हैं.हाल ही में एक आउटिंग के दौरान हर्ष लिम्बाचिया ने भारती को पैपराजी के सामने पोज देने को कहा.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2021 5:10 PM

भारती सिंह (Bharti Singh ) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa ) की जोड़ी इंडस्ट्री की पापुलर कपल्स में से एक हैं. हाल ही में एक आउटिंग के दौरान हर्ष लिम्बाचिया ने भारती को पैपराजी के सामने पोज देने को कहा. उन्होंने उन्हें कमर पर हाथ रखकर कैमरे के लिए ‘मॉडल फेस’ बनाना भी सिखाया. दोनों की इस मजाकिया अंदाज को देखकर वहां मौजूद पैपराजी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये.

हालाँकि भारती को हर्ष का स्टाइल पसंद नहीं आया और उन्होंने फोटोग्राफरों से शिकायत की, “ये क्या स्टाइल बना के दिया है देखो.” एक पैपराजी ने मजाक में भारती सिंह से कहा कि वह किडनी रैकेट की शिकार की तरह दिख है. किसी ने कहा, किडनी चोरी हो गई. इसके बाद भारती ने वॉक करते हुए कई पोज़ दिए और फोटोग्राफर्स ने उन्हें चीयर किया. इस बीच वो पैपराजी के साथ मजाक करती भी दिखीं.

भारती ने मजाक में फोटोग्राफर्स से कहा कि, हर्ष उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, इसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. ये कोई नहीं दिखायेगा मीडिया में, मेरे पति ने मेरी बेइज़्ज़ती की.” इस वीडियो में भारती और हर्ष के साथ टीवी एक्टर करणवीर वोहरा भी नजर आ रहे हैं. तीनों एकदूसरे के साथ मस्ती करते भी दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि, भारती और हर्ष ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी की थी. दोनों ने नच बलिए और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में एक साथ हिस्सा लिया. उन्होंने डांस दीवाने 3 को भी होस्ट किया था जो इस महीने की शुरुआत में खत्म हो गया था. बता दें कि, अगले महीने भारती और हर्ष अपने यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर द इंडियन गेम शो नामे एक नया गेम शो लॉन्च करेंगे. जैस्मीन भसीन, एली गोनी और राघव जुयाल सहित कई सेलेब्स गेस्ट होंगे.

Also Read: Shehnaaz Gill ने पहली बार अपने दुश्मनों के बारे में की बात, बोलीं- ‘अब तो भरोसा ही नहीं…’

भारती और हर्ष दिसंबर में कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो हुनरबाज – देश की शान को भी होस्ट करेंगे. शो में मिथुन चक्रवर्ती भी होंगे.

Next Article

Exit mobile version