Govinda Wife Sunita: “मां-बाप ने ऐसे संस्कार नहीं दिये…”, गोविंदा और चीटिंग को लेकर खुलकर बोलीं पत्नी सुनीता

Govinda Wife Sunita: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में इमोशनल और फिजिकल चीटिंग पर अपनी राय को लेकर चर्चा में हैं. ट्विंकल खन्ना और काजोल के पॉडकास्ट में उन्होंने दोनों तरह की चीटिंग को लेकर खुलकर बात की. साथ ही गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर भी बेबाकी से बोला. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | November 21, 2025 7:16 AM

Govinda Wife Sunita: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुनीता हमेशा से ही अपने बिंदास और साफ-साफ बोलने वाले अंदाज के लिए जानी जाती हैं, जो मन में हो, वो बिना झिझक कह देती हैं. पिछले महीने सुनीता ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बातें की थीं. कई बार वो बातें करते-करते इमोशनल भी हो गईं. अब एक बार फिर वो चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इमोशनल और फिजिकल चीटिंग पर अपनी राय रखी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

इमोशनल या फिजिकल चीटिंग पर सुनीता का जवाब

सुनीता हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. बातचीत के दौरान दोनों ने उनसे पूछा कि इमोशनल चीटिंग और फिजिकल चीटिंग में उनका क्या मानना है. इस पर सुनीता ने कहा कि ऐसी चीजें तो कलयुग की देन हैं और उनके माता-पिता ने कभी ऐसे संस्कार नहीं दिए. उन्होंने साफ कहा कि चाहे इमोशनल चीटिंग हो या फिजिकल, दोनों गलत हैं. सवाल ये है कि चीटिंग करनी ही क्यों है?

“गोविंदा से मैं मरते दम तक प्यार करती रहूंगी”

एक मीडिया कंपनी को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने इस मुद्दे पर अपनी राय और साफ की. उनसे पूछा गया कि कौन सी चीटिंग ज्यादा दर्द देती है, इमोशनल या फिजिकल? इस पर उन्होंने तुरंत कहा, इमोशनल. उनका कहना था कि अगर आप किसी को दिल से प्यार करते हो और फिर उसी को धोखा दे देते हो, तो यह सबसे ज्यादा चोट पहुंचाता है. उन्होंने कहा, “मैं बहुत इमोशनल हूं. मैं गोविंदा से मरते दम तक प्यार करूंगी. अगर मुझे मेरे बच्चे या मेरे पति में से कोई भी इमोशनली धोखा दे, तो मुझे बहुत दुख होता है. यह अच्छा नहीं लगता.”

“फिजिकल चीटिंग भी गलत, चीटिंग की जरूरत नहीं”

जब उनसे पूछा गया कि क्या फिजिकल चीटिंग ठीक मानी जा सकती है, तो उन्होंने तुरंत इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये सब करने की जरूरत ही क्या है? दोनों ही तरह की चीटिंग गलत है. उन्होंने कहा, “हमारे माता-पिता ने हमें ऐसे संस्कार नहीं दिए. ये सब गलत है और यही तो कलयुग की निशानी है.”

ALSO READ: Rahu Ketu Teaser Out: “राहू-केतू” बनकर गांववालों की नैय्या डूबोने आए दो दोस्त, इंटरनेट पर बवाल मचा रही वरुण-पुलकित की जोड़ी