Govinda ने पत्नी सुनीता आहूजा संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, तलाक पर बोले- आप लोग विवाद सुनने आए हो

Govinda-Sunita Ahuja: तलाक की लगातार अफवाहों के बीच, बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक साथ गणपति सेलिब्रेशन करते दिखे. दोनों साथ में काफी खुश लग रहे थे और एक दूसरे संग ट्विनिंग करते दिखे. कपल ने मीडिया के लिए पोज दिए और उनका अभिवादन किया.

By Ashish Lata | August 27, 2025 6:04 PM

Govinda-Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. हालांकि अब कपल ने साथ आकर इनसब रूमर्स पर फुलस्टॉप लगा दिया. दरअसल गोविंदा और सुनीता को गणेश चतुर्थी के मौके पर पहली बार साथ में देखा गया. जहां जोड़े ने एक कलर के ही कपड़े पहन रखे थे.

गोविंदा ने सुनीता संग गणेश चतुर्थी पर की ये बात

समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में, गोविंदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “इससे ज्यादा खास कुछ नहीं है… जब भगवान गणेश अपना आशीर्वाद देते हैं, तो परिवार के कष्ट दूर हो जाते हैं और दुख हर लेते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि हम सब मिलजुल कर रहें. मैं खास तौर पर यश और टीना के लिए शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी उनकी मदद और सपोर्ट करें. मैं भगवान गणेश से उनकी सफलता की प्रार्थना करता हूं.”

गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साथ सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी

तलाक की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर, सुनीता ने तुरंत बीच में ही टोकते हुए कहा, “आप लोग विवाद सुनने आए हो कि गणपति बप्पा के लिए आए हो? कोई विवाद नहीं है.” गोविंदा और सुनीता आहूजा भी अपने मुंबई स्थित घर में गणपति बप्पा का स्वागत करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने पैपराजी को मिठाई बांटा और उनके संग खुशियां सेलिब्रेट की. बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा समेत कई सेलेब्स गणपति दर्शन के लिए गोविंदा और सुनीता के घर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कितना होगा ओपनिंग डे कलेक्शन