Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस तरह शो में तेजू का होगा अंत, तब सवी की होगी एंट्री, वैभवी हंकारे कहेंगी अलविदा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: परम सिंह और सनम जौहर स्टारर गुम है किसी के प्यार में इन-दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. जिसमें वैभवी हंकारे के किरदार तेजू का अंत होगा. उनकी जगह भाविका शर्मा लेंगी. आइये जानते हैं शो में कैसे तेजू की कहानी खत्म होगी.

By Ashish Lata | April 25, 2025 3:48 PM

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पिछले कुछ दिनों से खबरों में बना हुआ है, खासकर तब जब शो में भाविका शर्मा की दोबारा एंट्री की खबरें इंटरनेट पर आने लगीं. मेकर्स यह फैसला शो की खराब टीआरपी रैकिंग को लेकर ले रहे हैं. दरअसल जब से इसमें लीप आया है, तब से दर्शक कहानी में बिल्कुल भी रूचि नहीं ले रहे हैं. तमाम ट्विस्ट और टर्न के बावजूद इसकी रेटिंग गिरती जा रही है.

कैसे होगा तेजू का सीरियल में अंत

इंडिया फोरम की रिपोर्ट में कहा गया था कि वैभवी हंकारे को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. उनकी जगह भाविका शर्मा लेंगी. अब पोर्टल को सूत्र ने बताया कि वैभवी के किरदार तेजू का दुखद अंत होगा. सूत्र के अनुसार, ”शो के अपकमिंग ट्रैक में उनके किरदार को मार दिया जाएगा.” वैभवी के किरदार तेजू के बाहर होने के बाद भाविका के किरदार सवी की एंट्री होगी. निर्माता कहानी को कैसे आगे ले जाएंगे, यह कुछ ऐसा है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

वैभवी हंकारे का सिर्फ शो से कटेगा पत्ता

शो में परम सिंह और सनम जौहर के किरदारों को बरकरार रखा जाएगा, हालांकि, वैभवी का किरदार खत्म हो जाएगा. शो से अभिनेत्री के बाहर होने के बारे में बात करते हुए ने बताया, ”परम और सनम को रिप्लेस नहीं किया जा रहा है. निर्माता केवल वैभवी हंकारे की जगह ले रहे हैं, शो की कहानी कुछ बदलाव किए जाने हैं.”

वैभवी ने इंस्टाग्राम वीडियो से शो छोड़ने का दिया हिंट

दरअसल वैभवी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर को-स्टार परम सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया. इसमें अभिनेत्री परम से पूछती हुई दिखाई दे रही हैं, ”परम अगर कल मैं शो में नहीं रहूंगी, तो क्या तुम मुझे मिस करोगे?” जवाब देते हुए परम कहते हैं, ”हां बिल्कुल, मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा.” वैभवी फिर अभिनेता को जवाब देते हुए कहती हैं, ”मुझे बहुत मिस करो. क्योंकि तू बहुत क्यूट है ना, बहुत भोली है ना, बहुत अच्छी है ना.”

यह भी पढ़ें- Superboys of Malegaon OTT Release: हंसी, ड्रामा और देसी तड़का, इस ओटीटी पर रिलीज हुई सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव