Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के ऑफ एयर होने पर नील ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे ऑफ एयर की खबर के बारे में कोई आइडिया नहीं
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में अगले महीने बंद हो जाएगा, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. कुछ समय पहले ही इसमें भाविका शर्मा आई थी, लेकिन फिर भी शो की टीआरपी नहीं बढ़ी. अब परम सिंह ने शो के बंद होने की खबरों पर रिएक्ट किया है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Off Air: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में ऑफ एयर होने वाला है. शो में मेकर्स ने वैभवी हंकारे को हटाकर भाविका शर्मा की एंट्री करवाई थी. सवी की एंट्री भी शो की डूबती नैया को नहीं बचा पाई. तेजू और रजत की मौत का ट्रैक कोई खास दर्शकों को पसंद नहीं आया. शो साल 2020 में शुरू हुआ था और अगले महीने बंद हो जाएगा. इस बीच शो के लीड एक्टर परम सिंह ने शो के बंद होने पर रिएक्ट किया है.
गुम है किसी के प्यार में के ऑफ एयर पर परम सिंह ने तोड़ी चुप्पी
गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद परम सिंह की एंट्री हुई थी. वैभवी हंकारे के जाने के बाद मेकर्स ने सवी के साथ नील की जोड़ी दिखाई, जो दर्शकों को नहीं जमी. इन दिनों सीरियल की कहानी नील और सवी के ईद-गिर्द दिखाई जा रही है. शो के ऑफ एयर के बारे में जब परम से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे ऑफ एयर की खबर के बारे में कोई आइडिया नहीं है. हमें कोई ऑफिशियव कंफर्मेशन नहीं मिला है अभी तक.
रिद्धि हो जाएगी किडनैप
गुम है किसी के प्यार में आपने अभी तक देखा कि नील और सवी अपने-अपने जीवनसाथी की मौत के पीछे का राज खोज रहे हैं. लेटेस्ट ट्रैक में नील, सवी की मदद उसकी ननद रिद्धि की खोज में करता है. रिद्धि किडनैप हो चुकी है और सवी को समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करें. सवी और नील उसे खोजने के लिए साथ में निकलते हैं. उन्हें रिद्धि के लोकेशन के बारे में पता चलता है. सवी और नील वहां पर पहुंचते है और सवी खिड़की से अंदर जाने का प्लान करती है. नागार्जुन ही रिद्धि को किडनैप करने के पीछे है. नागार्जुन के गिरफ्तार होने के बाद वह रिद्धि कहां है इसे बारे में पता चलता है.
