Game of Thrones के एक्टर क्रिस्टोफर हिवजु कोरोना वायरस के चपेट में, सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की जानकारी

kristofer hivju- कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैल चुका है. कोरोना की वजह से हॉलीवुड और बॉलीवुड में काम ठप बंद पड़ा हुआ है.

By Divya Keshri | March 17, 2020 5:51 PM

Coronavirus in Hollywood: कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैल चुका है. कोरोना की वजह से हॉलीवुड और बॉलीवुड में काम ठप बंद पड़ा हुआ है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग रद्द कर दी गई है. अब खबर मिल रही है कि Netflix की हिट सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजु (Kristofer Hivju) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म HBO की हिट सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजु को कोरोनो संक्रमित पाया गया है. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी. उन्होंने लिखा, ‘मैंने आज कोरोना का टेस्ट करवाया और कोविड 19 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. मैंने और मेरे परिवार ने खुद को घर में ही बंद कर लिया है. मेरी सेहत ठीक है. मुझमें सर्दी के लक्षण थे.’

ब्रिटेन के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और संगीतकार इद्रिस एल्बा भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में है. उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर एक वीडियो डालकर शेयर की. उन्होंने कहा, ‘इस सुबह मैं कोविड 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जब से वायरस के एक्सपोजर में होने की संभावना का पता चला, तब से खुद को अलग कर लिया था. दोस्तों, घर पर रहो, और दिमाग का इस्तेमाल करो. मैं बताता रहूंगा कि मैं कैसा हूं. चिंता की कोई बात नहींं.

अभिनेत्री ओल्गा करिलेंको ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया, ‘कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर बंद हूं. दरअसल मैं एक सप्ताह से बीमार हूं. बुखार और थकान मेरे मुख्य लक्षण हैं. अपना ध्यान रखें, और इसे गंभीरता से लें.’

बता दें कि हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. टॉम हैंक्स ने खुद इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, ‘हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो जुकाम और थोड़ा शरीर में दर्द है. रीटा को थोड़ी ठंड लगग रही थी. थोड़ा बुखार भी था. चीजों को सही तरीके से निभाने के लिए, जैसा कि अभी दुनिया में हर जगह जरूरी है, हमने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया और इस टेस्ट को सकारात्मक पाया. अब, हम क्या कर सकते हैं? चिकित्सा अधिकारियों के प्रोटोकॉल का हमें पालन करना ही पड़ेगा. हमारा टेस्ट किया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें अलग किया जाएगा.’

वहीं, बॉलीवुड में कोरोना से बचने के लिए स्टार्स अपने फैंस को तरह-तरह के उपाय बता रहे है. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक कविता पोस्ट की थी. अमिताभ ने अपनी कविता में कहा, ‘बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब. केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब. क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस. केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस. ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना. बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना. हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब. आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब.’

वहीं, एक्टर सलमान खान, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा, सनी लियोनी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी लोगों और अपने फैंस को कोरोना से बचकर रहने की सलाह दे रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया था, जिसमें वह नमस्ते करते हुए दिख रही हैं. इस मोंटाज को शेयर करते हुए प्रियंका ने लोगों से आग्रह किया कि वे दूसरों से दूरी बनाए रखें और कोरोना वायरस को फैलने से रोकें. प्रियंका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ये नमस्ते के बारे में है. दुनिया के बदलते समय के लिए लोगों से मिलने का एक पुराना लेकिन नया तरीका. आप सभी सुरक्षित रहिए.’

Next Article

Exit mobile version