Friday Releases: खूबसूरत मौसम के साथ सिनेमाघरों में उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ, लिस्ट में सनी देओल की मूवी भी शामिल
Friday Releases: शुक्रवार के पिटारे में एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने सिनेमाघरों में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. लिस्ट में सनी देओल की ब्लॉकबस्टर भी शामिल है.
Friday Theatre Releases: अगर इस खूबसूरत मौसम में आपका घर बैठने का मन नहीं कर रहा है और ओटीटी पर अच्छी फिल्मों की तलाश में स्क्रॉल करते थक गए हैं? तो इस शुक्रवार को एंटरटेनिंग बनाने के लिए सिनेमाघरों में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. साथ ही लिस्ट में सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी और एक हॉलीवुड फिल्म भी शामिल है. ऐसे में बिना समय गवाए आइए फ्राइडे रिलीजेज की लिस्ट पर नजर डालते हैं.
घातक री- रिलीज
सनी देओल इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चे में हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए सनी पाजी की ‘Ghatak: Lethal (1996)’ आ रही है. यह फिल्म एक्टर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. अगर आप भी ढाई किलो हाथ के फैन हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस है.
तुमको मेरी कसम
अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईशा देओल और इशाक सिंह की रोमांटिक-ड्रामा मूवी ‘Tumko Meri Kasam’ भी इसी शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. आप इस सुहावने मौसम में अपनी पार्टनर के साथ इसे देख सकते हैं.
लम्हे री- रिलीज
अनिल कपूर और श्रीदेवी जोड़ी करने वालों के लिए शुक्रवार की लिस्ट में 90 के दशक की रोमांटिक फिल्म ‘Lamhe’ भी शामिल है. हनी ईरानी की यह फिल्म आपको मनोरंजन में चार चांद लगा देगी.
लॉक्ड
अगर आप बॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर, हॉलीवुड के शौकीन हैं तो आपको ‘लॉक्ड ‘Locked’ जरूर देखना चाहिए. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बिल स्कॉर्सगार्ड और एंथनी हॉपकिंग्स लीड रोल में हैं.
इस लिस्ट में दी गई फिल्मों में आप कौनसी देखने जाने वाले हैं, हमें जरूर बताइएगा.
