Friday OTT Releases: शुक्रवार को एंटरटेनमेंट का लगेगा मेला, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज, जाट के बाद करें एंजॉय

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार अमेजन प्राइम वीडियो, नेटक्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. चाहे आप रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्म या डार्क कॉमेडी देखने के मूड में हों, इस हफ्ते की स्ट्रीमिंग सीरीज में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, लिस्ट में विक्की कौशल की छावा से लेकर छोरी 2 शामिल है.

By Ashish Lata | April 10, 2025 2:57 PM

Friday OTT Releases: मनोरंजन के लिए आजकल सिर्फ थिएटर ही नहीं बल्कि OTT प्लैटफॉर्म भी मौजूद हैं. मार्च की तरह अप्रैल भी OTT एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा, क्योंकि कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होने जा रही हैं. खास बात यह है कि इस हफ्ते कुछ साउथ मूवीज भी दस्तक दे रही हैं, जिसमें तमिल ‘पेरुसु’ शामिल है.

जी20

पेट्रीसिया रिगेन की ओर से निर्देशित इस हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर में वियोला डेविस पहली राष्ट्रपति बनती हैं. इसमें, अभिनेत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डैनियल सटन की भूमिका निभाती है, जो एक जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार है. फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

ब्लैक मिरर सीजन 7

चार्ली ब्रूकर की डार्क-कॉमेडी एंथोलॉजी सीरीज इस हफ्ते छह नए एपिसोड के साथ लौटी है. इनमें से दो पिछले सीजन जैसे USS कॉलिस्टर और बैंडर्सनैच पर आधारित हैं. दर्शकों नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीज़न 6

ग्राफिक इंडिया और शरद देवराजन की ओर से निर्मित पॉपुलर एनिमेटेड पौराणिक कथाओं की सीरीज हनुमान के जीवन पर आधारित है. इस बार, हनुमान बहुत देर होने से पहले लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लाने वाले हैं. वहीं, रावण हनुमान को द्रोणागिरी पर्वत पर पहुंचने से रोकता हुआ दिखाई देगा. नए सीजन को 11 अप्रैल से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

छोरी 2

यह फिल्म छोरी का सीक्वल है. कहानी में, साक्षी (नुसरत भरूचा) अपनी बेटी इशानी के साथ एक नई जिंदगी शुरू करती है, जिसे एक लाइलाज बीमारी है. वह अपनी बच्ची के साथ उस भूतिया गांव में वापस चली जाती है जहां से वह एक बार भागी थी. इसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 को दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में होगा. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

छावा

पिछले 50 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा इस शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर दिखाई देगी. 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन इतिहास और मुगल सम्राट औरंगज़ेब के खिलाफ़ उनकी लड़ाई पर आधारित है.

प्रवीनकुडु शप्पू

प्रवीणकुडु शाप्पू एक रोमांचक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है, जो ताड़ी की दुकान में एक जटिल हत्या की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, स्टोरीलाइन मजेदार हो जाती है. इसे सोनी लिव पर एंजॉय किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- TRP Report Week 13: अनुपमा से छिना नंबर 1 का ताज, इस शो ने दी करारी शिकस्त, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट