सोनू सूद के पोस्टर पर दूध चढ़ाते लोगों को देख चिढ़ी FIR फेम कविता कौशिक, ये है वजह

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इस कोरोना महामारी में लोगों की जी-जान से मदद कर रहे हैं. सोनू रील रियल हीरो से अब रियल लाइफ हीरो बन गए है. उन्होंने सभी जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाई और लगातार पहुंचा रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिसमें कुछ लोग सोनू के पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आए. इसपर एक्टर ने आभार भी जताया. लेकिन लोगों का ये तरीका टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को पसंद नहीं आया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 9:35 AM

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इस कोरोना महामारी में लोगों की जी-जान से मदद कर रहे हैं. सोनू रील रियल हीरो से अब रियल लाइफ हीरो बन गए है. उन्होंने सभी जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाई और लगातार पहुंचा रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिसमें कुछ लोग सोनू के पोस्टर पर दूध चढ़ाते नजर आए. इसपर एक्टर ने आभार भी जताया. लेकिन लोगों का ये तरीका टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को पसंद नहीं आया.

दरअसल, सोनू सूद ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो आंध्र प्रदेश का है. वीडियो में सोनू सूद का एक बड़ा सा पोस्टर दिख रहा है. इसपर लोग दूध चढ़ाते हुए दिख रहे है. इस वीडियो को देखकर एक्टर भावुक हो गए और इसे उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. साथ ही इसके लिए लोगों का शुक्रिया अदा भी किया है.

वहीं, लोगों के इस तरीके पर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक खफा हो गई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हम सभी सोनू सूद से प्यार करते हैं और ये देश हमेशा उनके नेक दिल काम का कृतज्ञ रहेगा लेकिन मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं कि दूध को व्यर्थ करने की बेवकूफी भरे काम से सोनू सूद को भी निराशा हुई होगी. वो भी ये सब ऐसे समय में किया जा रहा है जब लोग भूख से मर रहे हैं. हम हर चीज में इतना ड्रामा क्यों करते हैं’?

गौरतलब है कि सोनू सूद से जब भी कोई मदद मांगता है उसकी मदद के लिए एक्टर एडी चोटी का जोर लगा देते है. कुछ समय पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरैश रैना ने मेरठ में कोरोना संक्रमण से जुझ रहीं हैं अपनी आंटी के लिए मदद मांगी थी. जिसके बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा था, 10 मिनट में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच जाएगा भाई.

Also Read: जाह्नवी कपूर जब साइकिल चला रहीं थीं, सामने आ गए फोटोग्राफर…. actress ने फौरन दे दी चेतावनी