Film Control: एक्टर ने किरदार के लिए बाल क्या कटाए, चाहने वालों ने ही अनफॉलो कर दिया!

Film Control: साइबर थ्रिलर फिल्म 'कंट्रोल' के मेजर ठाकुर अनुप सिंह ने बताया कि फौज में सेवा दे रहे नाना से प्रेरणा मिली. अपने अनुशासित किरदार के लिए बाल कटवाने पर कई फैंस ने उन्हें अनफॉलो कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

By हिमांशु देव | October 7, 2025 7:25 AM

Film Control: देशभर के सिनेमाघरों में 10 अक्टूबर रिलीज होने जा रही साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कंट्रोल’ के स्टार कास्ट रविवार को पटना पहुंचे. फिल्म प्रोमोशन के सिलसिले में मुख्य कलाकार ठाकुर अनूप सिंह और रोहित रॉय ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत की. अभिनेता रोहित ने बताया कि उन्होंने कन्नड़, बंगाली, गुजराती, उड़िया, हिंदी आदि भाषा में काम किया है. अब बहुत जल्द भोजपुरी में काम करेंगे.

अभिनेता ने कहा कि उन्हें भोजपुरी गाना सुनना बहुत पसंद है. इसके बाद फिल्म में अपने किरदार शेखर सिसोदिया उर्फ स्पाइड्रो को लार्जर दैन लाइफ बताया. उन्होंने कहा कि यह किरदार खुद को ‘मैं भगवान हूं’ मानता है, क्योंकि वह लोगों की जिंदगी को कंट्रोल कर रहा है.

किरदार निभाने के लिए बाल कटाने पर फॉलोवर्स हुए कम

फिल्म में मेजर अभिमन्यु शास्त्री का किरदार निभा रहे ठाकुर अनूप सिंह ने बताया कि यह फिल्म (Film Control) आज के दौर का सच दिखाती है. उन्होंने बताया कि देश की आर्मी को जितनी जरूरत सीमा पर तैनात रहने की है, उतनी ही घर के अंदर भी सतर्क रहने की है. क्योंकि, खतरा अब अदृश्य है. फिल्म में मेजर अभिमन्यु शास्त्री एक आर्मी ऑफिसर हैं जो एक बड़े साइबर स्कैम यानी स्पाइडर को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं. इस किरदार को निभाने के लिए उनके लंबे बाल को कटाना पड़ा. इसके बाद उन्हें चाहने वाले लोेगों ने अनफॉलो करना शुरू कर दिया.

अभिनेता ने कहा इस अनुशासित किरदार को निभाने में उन्हें अपने नाना जगत सिंह चौहान से प्रेरणा मिली. वे फौज में थे. वहीं, भाई ठाकुर आर्यन सिंह अब भी सेवा दे रहे हैं. अनूप ने कहा कि नाना जी बहुत कड़क स्वभाव के थे. बचपन में उनकी डांट पर हंसते थे, पर आज समझ आया कि डिसिप्लिन क्या होता है.

शूटिंग से पहले सौ बार बार स्क्रप्ट पढ़ते हैं रोहित

रोहित रॉय ने कहा कि डिजिटल युग में असली ताकत हथियार नहीं, बल्कि सूचना और डेटा है. उन्होंने कहा कि फिल्म ‘कंट्रोल’ (Film Control) एक चेतावनी है, एक दर्पण है और एक प्रश्न भी. क्या हम अपने जीवन पर वास्तव में नियंत्रण रखते हैं? वहीं, अपनी तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि वह शूटिंग से पहले स्क्रिप्ट को 100 बार पढ़ते हैं, ताकि सेट पर जाकर सोचने की जरूरत ही न पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि जिंदगी में अगर खुश रहना है, तो कुछ-कुछ चीजों का त्याग जरूरी है. यह त्याग अपने लिए करना चाहिए.

निर्माता अभय सिन्हा ने बताया कि फिल्म ‘कंट्रोल’ केवल एक थ्रिलर नहीं, बल्कि आज की डिजिटल दुनिया में इंसान की असली कमजोरी को उजागर करने वाली एक सामाजिक चेतावनी है. निर्माता ने कहा कि 150 फिल्म बना चुके हैं. सह निर्माता आदित्य सिन्हा व पंकज तिवारी ने बताया फिल्म संदेश के साथ मनोरंजन का भी अहसास करायेगी. फिल्म में प्रिया आनंद, राजेश शर्मा, यशपाल शर्मा और डेनजिल स्मिथ जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सफदर अब्बास ने किया है.