Fact Check: क्या वाकई शादी के बंधन में बंधे धनुष-मृणाल ठाकुर? प्राइवेट सेरेमनी की वायरल वीडियो ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

Fact Check: धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि क्या वाकई दोनों ने शादी कर ली है? ऐसे में आइए जानते हैं इन अफवाहों की पूरी सच्चाई.

Fact Check: साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक हलचल मच गई. वजह बना एक ऐसा वीडियो, जिसमें दोनों को शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखाया गया. वीडियो इतना असली लग रहा था कि कई फैंस कुछ देर के लिए इसे सच मान बैठे. हालांकि, बाद में साफ हो गया कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया था और इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है.

यहां देखें वायरल फोटो-

वीडियो ने कैसे उड़ाई अफवाह?

दरअसल, इंस्टाग्राम अकाउंट @devaimation ने एक AI-जेनरेटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें धनुष और मृणाल ठाकुर को शादी की रस्में निभाते हुए दिखाया गया. वीडियो के साथ दावा किया गया कि दोनों ने 22 जनवरी को चेन्नई में एक प्राइवेट फैमिली सेरेमनी में शादी कर ली है.

पोस्ट में यहां तक कहा गया कि इस शादी में तृषा कृष्णन, श्रुति हासन, अनिरुद्ध रविचंदर, विजय थलपति, दुलकर सलमान और अजीत कुमार जैसे बड़े सितारे भी मौजूद थे. वीडियो में न कोई ऑफिशियल तस्वीर थी और न ही किसी तरह का बयान, फिर भी लोग कन्फ्यूज हो गए.

डिस्क्लेमर के बावजूद फैंस हुए कन्फ्यूज

हालांकि पोस्ट के आखिर में यह साफ लिखा था कि वीडियो AI से बनाया गया है और सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है, लेकिन कई यूजर्स ने इस डिस्क्लेमर को नजरअंदाज कर दिया.

वीडियो में धनुष सफेद-सुनहरी धोती में और मृणाल लाल साड़ी में दिखीं. दोनों हवन कुंड के सामने बैठे नजर आए, जबकि पीछे इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार खड़े दिखे. पहली नजर में यह वीडियो बिल्कुल असली शादी जैसा लगा.

नेटिजन्स के मिले-जुले रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ फैंस ने मजाक में कहा कि क्या नए शादीशुदा जोड़े को इसके बारे में पता है? जबकि कई लोग तुरंत समझ गए कि यह फेक वीडियो है. वहीं, कुछ यूजर्स गेस्ट लिस्ट देखकर हैरान रह गए.

पहले भी उड़ चुकी हैं शादी की अफवाहें

यह पहली बार नहीं है जब धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी की खबरें सामने आई हों. इससे पहले फरवरी में भी ऐसी अफवाहें फैली थीं, जिन्हें बाद में खारिज कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 January Episode: मायरा ने बदला डांस पार्टनर तो टूटा अभिरा का दिल, इस शख्स को तान्या करेगी जॉब ऑफर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >