Elvish Yadav: स्वास्थ्य के चिंता में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे एल्विश यादव, 10000 बार नाम जप करने की मिली सलाह

Elvish Yadav: बीते कुछ दिनों से वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज की तबियत खराब चल रही है. उनकी तबीयत की चिंता करते हुए बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव उनसे मिलने जा पहुंचे. महाराज जी ने उन्हें नाम जप करने और आज के नवयुवक के बारे में कई बातें बताई.

By Shreya Sharma | October 9, 2025 12:26 PM

Elvish Yadav: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव, प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. कुछ समय से प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत खराब थी, जिसकी चिंता में एल्विश यादव वृंदावन गए और उनसे मुलाकात की. एल्विश ने प्रेमानंद जी से उनकी तबियत के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘सब की कृपा से अब स्वास्थ्य तो क्या ठीक होगा, दोनों किडनी फेल है. पर हां भगवान ऐसा किए हुए है कि अभी आपसे मिल सकते है और बात कर सकते है. बस इतनी कृपा तो है नहीं, दोनों किडनी फेल है. ठीक क्या होना है, अब तो जाना है. आज नहीं तो कल.’ 

महाराज जी ने एल्विश को दिया ये काम

प्रेमानंद जी की इन बातों को सुनकर सभी भक्त बहुत दुखी हो गए है. हालांकि सभी उनके स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे है. इसी बीच प्रेमानंद जी ने कई बातें बोली और एल्विश से पूछा कि आप नाम जप करते हो? एल्विश ने सच्चाई के साथ कहा, नहीं. तब प्रेमानंद जी ने उनसे कहा, ‘थोड़ा आप किया करो क्योंकि पूर्व पावर की वजह से आप उन्नति को प्राप्त हो गए. लेकिन वर्तमान में पावर कहां? वर्तमान में नाम का पावर, भगवान का पावर, क्या जाता है अंगूठी की तरह पहन लो काउंटर और 10000 बार नाम जप किया करो. 24 घंटे में जब आपको समय मिले, अंदर ही अंदर जप कर लिया करो.’

आज की युवाओं पर बोले महाराज जी

आगे महाराज जी ने कहा, ‘देखो, कई ऐसे भारत में नौजवान है, जिनका लाखों-करोड़ों लोग अनुसरण करते है. अगर ये शराब की बोतल लेकर पियेंगे, तो लाखों पीने के लिए तैयार हो जायेंगे. लेकिन अगर ये राधा बोलेंगे, तो लाखों बोलेंगे. इसीलिए हम भगवान से प्रार्थना करते है कि हमारे जो नवयुवक जो है, वो व्यसन और व्यभिचार से मुक्त हो. अगर वो गंदी आदत करने से इस जन्म में भले ही सुख भोग रहे है, लेकिन अंतिम परिणाम अच्छा नहीं होगा. हम हमेशा अंतिम परिणाम के बारे में कहते है. फाइनल सही होना चाहिए.’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती को 12वीं क्लास तक नहीं मिली आजादी, कहा- ‘फ्रॉक पहनने, मेंहदी लगाने पर पड़ता था थप्पड़’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर संग झगड़े में आग बबूला हुए मृदुल तिवारी, कहा- ‘तेरे जैसे पचास पागल फेंक दूंगा’