Varun Sood का मधुरिमा रॉय के साथ चल रहा अफेयर? भड़कीं दिव्या अग्रवाल, बोलीं- कुछ भी कहने की हिम्मत…

बीते दिन दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल ब्रेकअप नोट लिखा. एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा दोस्त रहेंगे. इस बीच ट्विटर पर लोग एक्टर और मधुरिमा रॉय के अफेयर को लेकर बातें कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2022 12:25 PM

‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप को लेकर उनके फैंस अभी तक हैरान है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि दोनों अलग हो गए है. बीते दिन दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल ब्रेकअप नोट लिखा. एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा दोस्त रहेंगे. इस बीच ट्विटर पर लोग एक्टर और मधुरिमा रॉय के अफेयर को लेकर बातें कर रहे है. इसपर दिव्या ने वरुण का बचाव किया.

दरअसल, ट्विटर पर एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वरुण सूद एक रेस्टोरेंट में नजर आ रहे है. उस यूजर ने दावा किया कि मधुरिमा रॉय ने इस वीडियो को अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा था लव अफेयर. यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में बताया कि मधुरिमा ने दिव्या के के ब्रेकअप की घोषणा के बाद ये पोस्ट हटा लिया.

जिसके बाद दिव्या अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा, “किसी को भी वरुण के चरित्र के बारे में कुछ भी कहने की हिम्मत ना करें.. हर अलगाव चरित्र के कारण नहीं होता है! वह एक ईमानदार आदमी है! अकेले रहने का मेरा फैसला है किसी को भी कुछ भी बकवास बोलने का अधिकार नहीं है! यह लेता है जिंदगी में ऐसे फैसले लेने में बहुत ताकत लगती है! सम्मान.”

बीते दिन दिव्या अग्रवाल ने अपनी एक फोटो लगाकर लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा था, ‘मुझे बहुत थकावट महसूस हो रही है और यह ठीक है. अब मैं सांस लेना चाहती हूं और अपने लिए जीना चाहती हूं. यह अच्छी बात है. मैं औपचारिक रूप से घोषणा करती हूं कि मैं इस जीवन में अपने दम पर हूं और मैं जिस तरह से जीना चाहती हूं.’

बता दें कि दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे है. ऐसे में अचानक से दोनों के ब्रेकअप की खबरे सुनने के बाद से ही फैंस काफी अपसेट है. ब्रेकअप के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. बता दें कि पिछले साल दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया था.