क्या सारा-विशाल के प्यार को मिलेगी मंजिल, भारत- पाकिस्तान कनेक्शन पर बनी Dhoop Ki Deewar का ट्रेलर रिलीज

Dhoop Ki Deewar Trailor Released: जी5 ने अपने ओरिजिनल शो धूप की दीवार (Dhoop ki Deewar) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ‘देश लड़ाई जीत जाता है, लेकिन परिवार युद्ध में हार जाते हैं’ यह वाक्य शो ‘धूप की दीवार’ की नींव रखता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 5:26 PM

जी5 ने अपने ओरिजिनल शो धूप की दीवार (Dhoop ki Deewar) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ‘देश लड़ाई जीत जाता है, लेकिन परिवार युद्ध में हार जाते हैं’ यह वाक्य शो ‘धूप की दीवार’ की नींव रखता है. मशहूर जोड़ी सजल अली और अहद रजा मीर अभिनीत शो 25 जून, 2021 से लाइव होगा. ‘देश लड़ाई जीत जाता है, लेकिन परिवार युद्ध में हार जाते हैं’ यह वाक्य शो ‘धूप की दीवार’ की नींव रखता है. यह शो 25 जून 2021 से जी5 पर स्ट्रीम होगा और ज़ी5 के पाकिस्तानी शो के विशाल पुस्तकालय में एक महत्वपूर्ण एडिशन है.

हसीब हसन का है निर्देशन

धूप की दीवार के निर्देशक हसीब हसन का कहना है, “धूप की दीवार सीमाओं, धर्म और सामाजिक पूर्वाग्रहों से परे सकारात्मकता का प्रतिबिंब है। शो का एकमात्र सार इसकी कथा की सादगी में निहित है. शो में सीमा पार प्रेम कहानी जैसे विषय को अलग तरीके से पेश किया गया है और इसमें शांति, सद्भाव और जीवन के आनंद का अंतर्निहित संदेश है. यह शो दो परिवारों पर शहादत और युद्ध के प्रभाव के बारे में है और उन्हें कैसे एहसास होता है कि शांति ही एकमात्र उत्तर है. यह शो मोशन कंटेंट ग्रुप और हमदान फिल्म्स द्वारा निर्मित है. उमेरा अहमद ने इस शो को लिखा है.

धूप की दीवार में इन कलाकारों ने किया है काम

‘हार्ट ओवर हेट’ के संदेश पर जोर देते हुए धूप की दीवार में सामिया मुमताज़, ज़ैब रहमान, सवेरा नदीम, समीना अहमद, मंज़र सेहबाई, रज़ा तालिश, अली ख़ान, अदनान जफ़र जैसे होनहार कलाकारों से लैस है.

Next Article

Exit mobile version