Daler Mehndi Arrested: मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी को 2 साल की जेल, पटियाला कोर्ट ने बरकरार रखी सजा

जांच के दौरान मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी का भी नाम सामने आया था. उनके खिलाफ 2003 में मामला दर्ज किया गया था और 15 साल बाद 2018 में निचली अदालत ने सिंगर को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी, जिसे अब सत्र अदालत ने भी बरकरार रखा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2022 6:58 PM

गायक दलेर मेहंदी (Daler Mehndi ) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें 19 साल पुराने मानव तस्करी मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को 19 साल पुराने मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी को दो साल कैद की सजा सुनाने वाले निचली अदालत के 2018 के फैसले को बरकरार रखा. अदालत ने दलेर मेहंदी को 2003 में कबूतरबाजी से जुड़े मामले में दोषी ठहराया था.

दलेर मेहंदी को दो साल की सजा

जांच के दौरान मानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी का भी नाम सामने आया था. उनके खिलाफ 2003 में मामला दर्ज किया गया था और 15 साल बाद 2018 में निचली अदालत ने सिंगर को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी, जिसे अब सत्र अदालत ने भी बरकरार रखा है. हालांकि दलेर मेहंदी के पास नियमानुसार फैसले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का विकल्प है.

दलेर मेहंदी ने वीडियो में कही थी ये बात

बता दें कि निचली अदालत ने दलेर मेहंदी के साथ-साथ मानव तस्‍करी के मामले में उनके भाई शमशेर सिंह को भी दोषी करार दिया था और दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद दलेर मेहंदी ने एक वीडियो में इस केस के बारे में कहा था इस केस को लेकर ऊपर की अदालत में अपील करेंगे. हालांकि पटियाला हाउस कोर्ट से भी उन्हें झटका लगा है.

Also Read: National Emblem Row: अभिनेता प्रकाश राज ने केंद्र सरकार पर किया कटाक्ष, शेयर की भगवान राम की तस्वीर
जानें क्या है पूरा मामला 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलेर मेहंदी और शमशेर लोगों को अपना क्रू मेंबर बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश लेकर जाते थे. मेहंदी और उनके भाई ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किये और उस दौरान वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्‍होंने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के 10 सदस्‍यों को वहीं छोड़ दिया था. एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गये दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था. अक्तूबर 1999 में भी दोनों भाई एक बार फिर कुछ कलाकारों के साथ अमेरिका गये थे और इस दौरान तीन लड़कों को न्यू जर्सी में छोड़ दिया गया था 19 सितंबर, 2003 में दलेर मेहंदी के बड़े भाई शमशेर मेहंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में सामने आया था.

Next Article

Exit mobile version