Lockdown : गांव में फंसी रतन राजपूत, नहाने के लिए बाथरूम नहीं, VIDEO शेयर कर इन लोगों लगाई फटकार

Ratan Rajput Video :

By Budhmani Minj | April 6, 2020 4:36 PM

टीवी अभिनेत्री रतन राजपूत लॉकडाउन की वजह से अपने गांव में फंसी हैं. अभिनेत्री लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं और वहां के हालात के बारे में बता रही हैं. अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया था कि यहां सुविधाएं कम है. यहां टीवी नहीं जिसकी वजह से वह खबरों से कट गई हैं. हालांकि वह मोबाइल के माध्‍यम से दुनियाभर की खबरों से जुड़ रही हैं.

अभिनेत्री अपने इंस्‍टाग्राम पर लगातार वीडियोज शेयर कर रही है और बता रही हैं कि लोगों को घरों में रहने की जरूरत है. अब रतन ने अपना बाथरूम दिखाया है जिसपर ताला लगा है. वह बता रही हैं कि वह इस बाथरूम का प्रयोग नहाने, कपड़े धोने, बरतन धोने और ब्रश करने के लिए इस्‍तेमाल करती हैं क्‍योंकि सिर्फ यहीं पर पानी की सप्‍लाई है.

इस वीडियो में वह कह रही हैं कि, पहले उन्‍होंने सोचा था कि यहां ज्‍यादा दिन तक रुकना नहीं हैं तो वे यहां की इस हालत को नजरअंदाज कर रही थीं. लेकिन अब उनका कहना है कि उन्‍हें यहां ज्‍यादा दिन रूकना होगा, इसलिए यहां की कमियों को किसी तरह पूरा करना होगा.

इससे पहले भी रतन ने एक वीडियो शेयर किया था. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा था,’ कुछ लोग ये भ्रम और ग़लत प्रचार फैला रहे हैं की कोरोना अमीरों को नुक़सान करेगा ग़रीबों को नहीं और एक अलग विचारधारा को मानने वाले कह रहे हैं की ये उनके अलावा दूसरे समुदायों को नुक़सान पहुँचायेगा. तो इनके अनुसार लॉकडाउन नहीं होना चाहिए,और सरकार के नियमों को ताक पर रख वो सब करना चाहिए जो सरकार के नियमों के विरुद्ध है. ऐसी संक्रमित सोच देश हित का नही सोचती. आज हम भारतवासी को एक नही दो-दो कोरोना से लड़ना है. एक अदृश कोरोना है और दूसरा दृश्य,जो ऐसी संक्रमित सोच रखने वाले ठेकेदार हैं जो अंधकार फैलाने में कोई कसर नही छोड़ रहे.’

रतन ने कपड़े सिलते हुए और कपड़े धोते हुए भी अपना वीडियो साझा किया है. अभिनेत्री मुश्किलों का सामना करते हुए रतन सब कुछ बहुत आसानी से हैंडल कर रही हैं. साथ ही लॉकडाउन को फॉलो ना करने वालों की भी क्लास लगा रही हैं.

बता दें कि, रतन राजपूत ने टीवी सीरीयल ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. साल 2013 में वह बिग बॉस में भी नजर आई थीं.

Next Article

Exit mobile version