Coolie vs War 2 Box Office Day 5: रजनीकांत या ऋतिक रोशन? 200 करोड़ कमाकर 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन राजा और किसे मिली शिकस्त

Coolie vs War 2 Box Office Day 5: रजनीकांत की कुली और ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के बीच स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. और अब रिलीज के पांचवें दिन दोनों ही फिल्में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने करीब है. ऐसे में आइए बताते हैं कि किस फिल्म ने बजी मारी है और किसे मिली मात.

By Sheetal Choubey | August 18, 2025 10:54 AM

Coolie vs War 2 Box Office Day 5: 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. रिलीज के पहले दिन से ही दोनों फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ शुरुआत करते हुए 200 करोड़ क्लब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. अब सवाल यह है कि पांचवें दिन की कमाई में कौन आगे रहा. आइए आपको पूरी रिपोर्ट बताते हैं.

कुली का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

‘कुली’ को दर्शकों से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पांचवें दिन 0.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 193.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन और कैमियो में आमिर खान हैं.

वॉर 2 की भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूरत पकड़

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. पांचवें दिन फिल्म ने 0.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 174.11 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, यह आंकड़े शुरूआती हैं और इनमें शाम तक अच्छी खासी बढ़त हो सकती है. फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की दमदार स्टारकास्ट देखने को मिलती है.

कुली वर्सेज वॉर 2

DayCoolie CollectionWar 2 Collection
Day 1₹65 करोड़₹52.5 करोड़
Day 2₹54.75 करोड़₹56.35 करोड़
Day 3₹38.6 करोड़₹33.25 करोड़
Day 4₹34 करोड़₹31.3 करोड़
Day 5₹0.4 करोड़ (early reports)₹0.21 करोड़ (early reports)
Total (5 Days)₹193.65 करोड़₹174.11 करोड़

कौन सी फिल्म आगे है?

पांच दिनों की बॉक्स ऑफिस रेस में फिलहाल रजनीकांत की ‘कुली’ थोड़ी बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, ‘वॉर 2’ की कमाई भी तेजी से बढ़ रही है और आने वाले वीकेंड पर यह आंकड़े और रोमांचक हो सकते हैं.

ऐसे में शाम के फाइनल रिपोर्ट्स से साफ होगी 200 करोड़ की बाजी पहले किसने मारी है.

यह भी पढ़े: War 2 Box Office Records: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने रचा इतिहास, 4 दिन में अजय देवगन-आमिर खान की ब्लॉकबस्टर्स को दी मात