‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ Vs ‘Kantara Chapter 1’: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच अक्टूबर में बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. दरअसल, वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. खास बात यह है कि इसी दिन साउथ इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ भी रिलीज होगी. इस टकराव को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है और अब इसपर वरुण धवन का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है.
वरुण धवन ने दिया रिएक्शन
फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन से सोशल मीडिया पर AMA सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि क्या उन्हें ‘कंतारा’ जैसी फिल्म से टक्कर लेने में डर लग रहा है? इस सवाल पर वरुण धवन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “रिलीज डेट तो प्रोडक्शन हाउस तय करता है. हमारा काम मेहनत करना और दर्शकों को हंसाना है. मैं चाहता हूं कि 2 अक्टूबर को लोग एंजॉय करें और सेलिब्रेट करें.” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की यह फिल्म हल्के-फुल्के मनोरंजन का वादा करती है.
‘कंतारा चैप्टर 1’ से मुकाबला
दूसरी ओर, ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1’ को लेकर भी जबरदस्त बज है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम, गुलशन देवैया और सप्तमी गौड़ा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. साउथ की यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है.
कुल मिलाकर, 2 अक्टूबर का दिन दर्शकों के लिए खास होगा. अब देखना यह है कि वरुण धवन की रोमांटिक-कॉमेडी ज्यादा पसंद की जाती है या ऋषभ शेट्टी की दमदार कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने में सफल होती है.
