Zubeen Garg Last Rites: दूसरी बार पोस्टमार्टम के बाद जुबीन गर्ग के अंतिम यात्रा में विदाई देने पहुंचे हजारों फैंस, देखें VIDEO

Zubeen Garg Last Rites: असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. दूसरी बार गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है. इस यात्रा में उनके हजारों फैंस उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे है.

By Shreya Sharma | September 23, 2025 12:31 PM

Zubeen Garg Last Rites: पॉपुलर सिंगर्स जुबीन गर्ग ने 19 सितंबर 2025 को इस दुनिया कह दिया है. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के समय हुए हादसे में उनका निधन हो गया, जिसने असम के साथ पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है. अब जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उनका दूसरी बार पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचाया गया. वहां पहुंचते ही हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को कांच के ताबूत में और असमिया ‘गमोसा’ पहनाकर एम्बुलेंस में श्मशान घाट ले जाया जा रहा है. 

अंतिम विदाई देने पहुंचे फैंस

इस एंबुलेंस में उनके कई तस्वीरों को लगाया गया है. साथ ही उनके 85 वर्षीय पिता और पत्नी गरिमा सैकिया भी उनके साथ इस यात्रा में चल रहे है. सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे है और अपने चहेते सिंगर को आखिरी बार देख रहे है. यह पल उनके परिवार और फैंस के लिए बहुत भावुक है. बता दें, जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कैरोलिना में होगा. कमरकुची, उत्तरी कैरोलिना गांव में जुबीन के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. 

जुबीन गर्ग का करियर

जुबीन गर्ग एक बेहतरीन सिंगर के अलावा अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक भी थे. उन्होंने अपने 33 साल के करियर में कन्नड़, कार्बी, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, और तेलुगु समेत लगभग 40 भाषाओं में 38 हजार से ज्यादा संगीत दिया और फिल्मों में अभिनय किया. बॉलीवुड में भी उन्होंने गैंगस्टर फिल्म में या अली और कृष 3 का दिल तू ही बता जैसे गाने गाए, जिनसे उनकी पहचान और बढ़ गई. साल 2009 में उन्हें बेस्ट संगीत निर्देशन के लिए 55वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया. 

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Footprint: जुबीन गर्ग के पदचिन्हों को असम ने बनाया अमर धरोहर, फैंस ने संभाला उनकी यादों का खजाना

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग के निधन के बाद अनु मलिक ने किया दिल दहला देने वाला खुलासा, सुनकर आंखें हो जाएंगी नम