Welcome To The Jungle Teaser: अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी ने खत्म की मेगा स्टारकास्ट फिल्म की शूटिंग, टीजर के साथ रिलीज डेट पर दिया बड़ा अपडेट

Welcome To The Jungle Teaser: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पूरी हो गई है. अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब अक्षय कुमार ने एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की छोटी सी झलक साझा की है.

By Sheetal Choubey | December 25, 2025 12:57 PM

Welcome To The Jungle Teaser: अहमद खान के निर्देशन में बनी और फिरोज ए. नाडियाडवाला की प्रोड्यूस की गई मेगा-बजट फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ अब ऑफिशियली अपनी शूटिंग पूरी कर चुकी है. 2026 में रिलीज होने वाली यह फिल्म पहले से ही साल की मच अवेटेड मूवीज में से एक है. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, लारा दत्ता और तुषार कपूर समेत कई बड़े सितारे नजर आएंगे.

अब क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार और डायरेक्टर अहमद खान ने इंस्टाग्राम के जरिए शूटिंग पूरी होने की घोषणा की. साथ ही फिल्म का एक जबरदस्त टीजर भी जारी किया है. आइए पूरी डिटेल बताते हैं.

यहां देखें फिल्म का टीजर-

2026 में दस्तक देगी ‘वेलकम टू द जंगल’

अक्षय कुमार ने टीजर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि उन्होंने अपने करियर में कभी इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं लिया और पूरी टीम की मेहनत को सलाम किया. उन्होंने फैंस को 2026 में सिनेमाघरों में मिलने का वादा भी किया.

वह कहते हैं, “वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! सिनेमाघरों में 2026 में. मैं कभी भी इतनी बड़ी चीज का हिस्सा नहीं रहा… हममें से कोई भी नहीं. हम आपको अपना तोहफा देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शूटिंग खत्म हो गई है, दोस्तों! बहुत बढ़िया, टीम. इसे सच करने में शामिल सभी लोगों ने बहुत बड़ी मेहनत की है. हमारे बड़े परिवार की तरफ से आपके घर पर आपके परिवार को, हम 2026 के लिए आपको सिर्फ शुभकामनाएं देते हैं.”

कैसा है टीजर वीडियो?

इस वीडियो में अक्षय कुमार और बाकी टीम हाथ में हथियार लिए फौजी जैसे गेटअप में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके पीछे कई लोग नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. जबकि, वीडियो में क्रिसमस बेल की ट्यूनिंग सुनाई दे रही है.

यह भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: सामने आया कार्तिक-अनन्या की फिल्म का पहला रिव्यू, टिकट बुक करने से पहले जानें देखने लायक है या नहीं?