War 2 X Review: ऋतिक- जूनियर एनटीआर की वॉर 2 हिट या फुस्स? एक्स पर मचा रिव्यू का तूफान, फैंस बोले- सांस रोक देने वाला…

War 2 X Review Flop Or Hit: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 आज यानी 14 अगस्त को थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म को लेकर रिव्यूज आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मूवी में ऋतिक और एनटीआर के फेस-ऑफ को जबरदस्त बताया. तो कुछ यूजर्स को एक्शन सीन धांसू लगे. आइए जानते हैं पब्लिक क्या कह रही फिल्म को लेकर.

By Divya Keshri | August 14, 2025 8:56 AM

War 2 X Review Flop Or Hit: आज 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 थिएटर्स में रिलीज हो गई है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई वार का सीक्वल है और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है. वॉर 2 में ऋतिक के साथ एनटीआर का क्लैश देखने मिलेगा. इसमें कियारा आडवाणी भी हैं. अयान की फिल्म की टक्कर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के कुली से हो रही. एक्स पर शुरुआती दर्शकों के रिव्यूज आने लगे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि दर्शकों को फिल्म कैसी लगी.

वॉर 2 को लेकर क्या कह रही जनता

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 को एक्स पर मिक्सड रिव्यूज मिल रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ऋतिक रोशन का कबीर अवतार = भरपूर स्टाइल और दम .जूनियर एनटीआर ने अपनी जबरदस्त तीव्रता से स्क्रीन पर बाजी मार ली. कियारा आडवाणी ने जबरदस्त एक्शन रोल में चौंका दिया. सांस रोक देने वाले चेज सीन, धांसू VFX और रोंगटे खड़े कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक. एक यूजर ने लिखा, इस सीन में NTR का जबरदस्त मास अंदाज. ब्लॉकबस्टर. “मैन ऑफ मासेस” एनटीआर और “ग्रीक गॉड” ऋतिक रोशन का फेस-ऑफ सीक्वेंस और स्क्रीन प्रेजेंस है. पहला हाफ- धांसू. दूसरा हाफ- अच्छा. लगातार 8वीं हिट एनटीआर की.

यूजर्स कर रहे फिल्म की तारीफ

एक यूजर ने वॉर 2 का रिव्यू करते हुए लिखा, पहला हाफ ठीक-ठाक, इंटरवल ट्विस्ट शानदार, दूसरा हाफ सुपर और उसके बाद दमदार क्लाइमैक्स… NTR की एंट्री सीन और बाकी सीन लाजवाब. ऋतिक रोशन का सीन जबरदस्त और म्यूजिक-एक्शन सीन शानदार. उत्तर भारत और ओवरसीज में बॉक्स ऑफिस पर तूफान. पांच में साढ़े तीन स्टार. एक अन्य यूजर ने लिखा, हमेशा की तरह अच्छे बुरे लोगों का पीछा करने के विपरीत. वॉर 2 एकदम रॉ और देसी हाई-ऑक्टेन एक्शन मूवी है. जिस तरह से इसे बनाया गया है, वह शानदार है और इसे सिर्फ थिएटर में ही देखना चाहिए. मिस नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें- War 2 Review: क्लाइमैक्स में चमके ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, सलमान खान की टाइगर 3 से बेहतर