War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड तूफान- ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? आंकड़े करेंगे हैरान

War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में जबरदस्त तूफान मचा रही है. रिलीज के पहले ही दिन से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है.

By Divya Keshri | August 18, 2025 7:25 AM

War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर है, जो 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने दमदार ओपनिंग की और धुआंधार कमाई की. चार दिनों में मूवी ने अबतक 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. जबकि वर्ल्डवाइड भी मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया.

वॉर 2 का दुनियाभर में बजा डंका

वॉर 2 को रजनीकांत और नागार्जुन की कुली से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन दर्शकों का उत्साह लगातार बना हुआ है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म ने 148.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई 215 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. रविवार की छुट्टी का फायदा मूवी को मिलेगी और इसके कलेक्शन में इजाफा होगा.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का कलेक्शन

  • War 2 Collection Day 1- 52 करोड़ रुपये
  • War 2 Collection Day 2- 57.35 करोड़ रुपये
  • War 2 Collection Day 3- 33.25 करोड़ रुपये
  • War 2 Collection Day 3- 5.75 करोड़ रुपये

War 2 Total Collection- 148.35 करोड़ रुपये

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन का क्लैश

फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ दर्शकों को कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी देखने को मिले. मूवी में एक बार फिर से ऋतिक ने कबीर का किरदार निभाया है. जो उन्हें वॉर में प्ले किया था. जबकि एनटीआर खलनायक के रोल में दिखे हैं. दोनों की जोड़ी को देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में आ रहे हैं. इसके अलावा कियारा की एंट्री ने फिल्म को और खास बना दिया है. धांसू एक्शन सीन, भव्य सीन और अयान मुखर्जी के स्टाइलिश निर्देशन की वजह से मूवी सिनेमाघरों में छाई हुई है.

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया