War 2 worldwide Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म 350 करोड़ पार, प्रभास की ‘आदिपुरुष’ और अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ को दी मात
War 2 worldwide Collection: फिल्म वॉर 2 का कलेक्शन अब हर गुजरते दिन के साथ कम होता जा रहा है. फिल्म ने शुरुआती दिनों में धुआंधार कमाई की, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी हो गई. वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई कम होती जा रही है. हालांकि फिर भी मूवी ने दो बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी.
War 2 worldwide Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बिग बजट फिल्म ‘वॉर 2’ भले ही अब बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ चुकी हो, लेकिन इसके बावजूद यह लगातार नए माइलस्टोन पार कर रही है. बुधवार यानी 27 अगस्त को फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ तक पहुंच गया. हालांकि, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में ‘वॉर 2’ कितनी और कमाई कर पाती है.
गणेश चतुर्थी की छुट्टी का फायदा नहीं मिला ‘वॉर 2’ को
14वें दिन बुधवार को फिल्म ‘वॉर 2’ ने भारत ने 229.75 करोड़ नेट कमा लिए हैं. हालांकि अब फिल्म की डेली कमाई घटकर सिर्फ 2.50 करोड़ नेट रह गई है. फिल्म की कमाई अब घटती जा रही है. गणेश चतुर्थी की छुट्टी पर जहां रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला. तो दूसरी तरफ ‘वॉर 2’ के बिजनेस पर खास असर नहीं पड़ा. आयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म को अपने 400 करोड़ बजट की भरपाई करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है.
इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को ‘वॉर 2’ ने छोड़ा पीछे
विदेशों में भी फिल्म की कमाई अब काफी हद तक थम चुकी है. नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के कुछ शोज़ से इसे अब तक करीब $9 मिलियन (76.5 करोड़) मिले हैं. इसके साथ ही ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 351 करोड़ तक पहुंच चुका है. अब ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने ‘दृश्यम 2’ (346 करोड़) और ‘आदिपुरुष’ (350 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. अभी भी यह फिल्म ऑल टाइम टॉप 50 हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई है.
वॉर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की
- War 2 Week 1- 204.25 करोड़
- War 2 Day 9: 4 करोड़
- War 2 Day 10: 6.2 करोड़
- War 2 Day 11: 7.25 करोड़
- War 2 Day 12: 2.15 करोड़
- War 2 Day 13: 2.75 करोड़
- War 2 Day 14: 2.50 करोड़
War 2 Total Collection- 229.75 करोड़
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: गौरव खन्ना-जीशान कादरी की लड़ाई के बीच ये कंटेस्टेंट बन गया पहला कैप्टन, गेमप्ले से खींचा सबका ध्यान
