War 2 Worldwide Collection: दुनियाभर में वॉर 2 ब्लॉकबस्टर हुई या फ्लॉप, टोटल कमाई जान चकरा जाएगा माथा

War 2 Worldwide Collection: 'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' से भिड़ी. ऋतिक रोशन की फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि मूवी धुआंधार कमाई कर रही है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने कितना कलेक्शन किया.

By Ashish Lata | August 19, 2025 6:23 PM

War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसको रजनीकांत की कुली से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर मिल रही है. एक्शन ड्रामा साल 2025 की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने कितनी कमाई की.

वर्ल्डवाइड कुली ने कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने दुनियाभर में 281.50 करोड़ की कमाई की. जल्द ही ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इस उपलब्धि के साथ, अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म ने मोहनलाल की दूसरी फिल्म: एम्पुरान (दुनिया भर में 265.5 करोड़), अजय देवगन और रितेश देशमुख की रेड 2 (दुनिया भर में 237 करोड़), आमिर खान की सितारे जमीन पर (दुनिया भर में 267.5 करोड़) और एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा (दुनिया भर में 267 करोड़) के लाइफटाइम के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म अब अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 (दुनिया भर में 288.58 करोड़) को पीछे छोड़ने के करीब है.

वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़

War 2 Box Office Collection Day 6- 1.25 करोड़

War 2 Total Box Office Collection- 184.4 करोड़

वॉर 2 के बारे में

अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित, यह फिल्म एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के बाद वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा, फिल्म में आशुतोष राणा और कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी ने शो में नए परिवार की एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- माही-रूपा को जेठालाल और भिड़े…