War 2 Box Office Preview: वॉर 2 का रन टाइम लॉक, CBFC ने मूवी देखकर किया रिव्यू

War 2 Box Office Preview: अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित और ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर स्टारर वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है. फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी. अब इसका बॉक्स ऑफिस प्रीव्यू सामने आ गया है.

By Ashish Lata | August 7, 2025 9:46 AM

War 2 Box Office Preview: अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित वॉर 2 की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर के बीच जबरदस्त फेसऑफ दिखने वाला है. फैंस फिल्म को देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का अगला अध्याय 14 अगस्त, 2025 को दुनिया भर के बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाला है. इसकी टक्कर साउथ स्टार रजनीकांत की फिल्म कुली से होगी. अब मूवी का बॉक्स ऑफिस प्रीव्यू सामने आ गया है.

वॉर 2 का बॉक्स ऑफिल प्रीव्यू आया सामने

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो वॉर 2 की सेंसर स्क्रीनिंग हुई थी और फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से यू/ए प्रमाणित किया गया है. पोर्टल को एक सूत्र ने बताया, “बोर्ड सदस्यों की ओर से वॉर 2 को बिना कोई कट्स के सीबीएफसी प्रमाणित कर दिया गया है. फिल्म का अंतिम रनटाइम 2 घंटे 53 मिनट (173 मिनट) है, जिसमें लास्ट क्रेडिट सीक्वेंस शामिल नहीं है.” सूत्र ने आगे बताया कि सीबीएफसी सदस्य इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं, जो सिनेमा देखने जाने वाले दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर धमाका साबित होगी.

वॉर 2 में भी होगा बड़ा पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस

पोर्टल को सूत्र ने आगे कहा, “पठान और टाइगर 3 की तरह, वॉर 2 में भी एक बड़ा पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस होगा और इसे ऋतिक रोशन और एनटीआर स्टारर फिल्म के प्रिंट्स में जोड़ा जाएगा.” वॉर 2, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे लंबी फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2012 में एक था टाइगर से हुई थी.

वॉर 2 के बारे में

वॉर 2 की बात करें तो, इस फिल्म में ऋतिक रोशन, एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं और यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का छठा अध्याय है. फिल्म में छह बड़े एक्शन सीक्वेंस हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म संग कई बड़ी क्लैश करेंगी. जिसमें सबसे पहले रजनीकांत की कुली है. फिर सन ऑफ सरदार 2, सैयारा और धड़क 2 जैसी फिल्में शामिल है.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: एडवांस बुकिंग में वॉर 2 की हालत टाइट, रजनीकांत की फिल्म ने मचाया गदर, बना लिया ये रिकॉर्ड