War 2 Box Office Collection Day 6: हिट या फुस्स, छठे दिन की कमाई दिखी चौपट, कलेक्शन महज इतने करोड़
War 2 Box Office Collection Day 6: अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित और ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी स्टारर वॉर को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं इसने छठे दिन कितने करोड़ की कमाई की.
War 2 Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के बाद धमाकेदार कमाई की. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिव्यू मिला. यही वजह है कि यह जल्द ही भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. एक्शन ड्रामा में रजनीकांत की कुली से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं छठे दिन इसने कितनी कमाई की.
वॉर 2 छठे दिन हिट हुई या फुस्स
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने वीकेंड में धमाकेदार कमाई की, लेकिन वीकडेज में आते आते ये सुस्त हो गई और इसके कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट देखी गई. ऋतिक रोशन की फिल्म ने छठे दिन यानी मंगलवार को 1.24 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 184.4 करोड़ हो गया. हालांकि ये मॉर्निंग ट्रेंड्स के आंकड़े है. शाम तक इसकी कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 1.25 करोड़
War 2 Total Box Office Collection- 184.4 करोड़
वॉर 2 के बारे में
वॉर 2, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें शाहरुख खान की पठान और सलमान खान की टाइगर सीरीज शामिल हैं. ऋतिक और एनटीआर के अलावा, इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं. इसके पोस्ट-क्रेडिट सीन में बॉबी देओल स्पाई यूनिवर्स की अगली रिलीज, अल्फा, की तैयारी करते हुए दिखाई देते हैं. जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिका में हैं.
