War 2 Box Office Collection Day 13: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर? टोटल कलेक्शन्स में खुली पोल

War 2 Box Office Collection Day 13: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ ने 13वें दिन केवल 0.02 करोड़ की कमाई की. जानें अब तक का टोटल कलेक्शन, वर्ल्डवाइड आंकड़े और फिल्म हिट या फ्लॉप.

By Sheetal Choubey | August 26, 2025 8:49 AM

War 2 Box Office Collection Day 13: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने के बावजूद अब सुस्त पड़ने लगी है. 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था और अब यह वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि भारत में इसका कलेक्शन 250 करोड़ के करीब है. हालांकि, इसे रजनीकांत की ‘कुली’ से कड़ी टक्कर मिल रही है.

ऐसे में आइए बताते हैं 13वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा.

वॉर 2 के 13वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वॉर 2’ ने रिलीज के 13वें दिन मात्र 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई भारत में 224.17 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, शाम तक इनमें उछाल की उम्मीद है.

बता दें कि पहले हफ्ते में फिल्म ने 204.25 करोड़ रुपये बटोरे थे, लेकिन दूसरे हफ्ते में वीकडेज पर इसका ग्राफ काफी गिर गया.

वॉर 2 का डे वाइज रिपोर्ट

War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 8: 4.71 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 10: 6.2 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 11: 7.25 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 12: 2.15 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 13: 0.02 करोड़ (Early Reports)

War 2 Total Collection- 224.17 करोड़

यह भी पढ़े: War 2 vs Coolie Box Office Day 12: वॉर 2 या कुली? बॉक्स ऑफिस पर किसकी धाक और किसे मिली मात, कलेक्शन ने बता दिया