Video: विराट कोहली ने स्टेडियम में अनुष्का शर्मा को देखकर किया कुछ ऐसा, देखकर शर्मा जाएंगे आप

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आज भी एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. इसका सबूत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम आईपीएल मैच के दौरान देखने को मिला. जहां दोनों ने एक दूसरे को फ्लाइंग किस देकर प्यार जताया.

By Ashish Lata | May 28, 2025 9:11 AM

अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह विराट कोहली की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम आईपीएल मैच के दौरान उनका उत्साहवर्धन किया. दरअसल अभिनेत्री 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद थीं, जहां आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल कर आईपीएल 2025 क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें विराट मैच के बाद मैदान पर चलते हुए दिखाई देते हैं और स्टैंड में मौजूद अनुष्का को देखते हैं. वे अनुष्का की तरफ एक फ्लाइंग किस देते हैं. एक्ट्रेस यह देखकर खुश हो जाती है और उन्हें भी किस देती है. फैंस इस क्यूट मोमेंट को देखकर एक्साइटेड हो जाते हैं. क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा, ”क्या बात है… फाइनली मिस्टर और मिसेज कोहली का प्यार देखने को मिला.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है पति पत्नी में तो ऐसा ही प्यार होना चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप लोग बहुत अच्छे हो… कितना प्यार करते हो.” वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, फैंस बेसब्री से चकदा एक्सप्रेस में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह क्रिकेट की दिग्गज झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी.