Viral Video: खान परिवार से एक और सुपरस्टार तैयार, बेटे अब्राहम की सिंगिंग टैलेंट दिखाते हुए वीडियो वायरल
Viral Video: शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते हुए नजर आए हैं.
AbRam Khan singing “Die with a smile” @iamsrk pic.twitter.com/oAyESfsWHY
...— Nidhi (@SrkianNidhiii) February 25, 2025
Viral Video: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान कहे जाते हैं. उनके पास एक्टिंग से लेकर डांसिंग तक का हर टैलेंट है, लेकिन एक टैलेंट है जो खुद बॉलीवुड के बादशाह को भी नहीं आता. वह है सिंगिंग टैलेंट, जिसे अब खुद उनके लाडले छोटे बेटे अबराम खान एक मंच पर दिखाते हुए नजर आए हैं. शाहरुख खान के फैन पेज ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर अबराम की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें अबराम हाथ में गिटार लिए ब्रूनो मार्स का गाना ‘डाय विद अ स्माइल’ गाते हुए नजर आए हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘खान परिवार का छोटा सुपरस्टार.’ दूसरे यूजर ने लिखा, सो क्यूट.’ बाकी अन्य यूजर्स को भी वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़े: Viral Video: सीमा हैदर का छलका दर्द, सचिन संग तोड़ने वाली हैं रिश्ता? वीडियो वायरल
