‘लाइगर’ की फंडिंग को लेकर ED की पूछताछ पर विजय देवरकोंडा बोले- पॉपुलैरिटी के साइड इफेक्ट्स

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लाइगर की फंडिंग को लेकर विजय देवरकोंडा से पूछताछ की. उनसे करीब 12 घंटे तक पूछताछ हुई. एक्टर ने कहा. यह एक अनुभव है. यह जीवन है. मुझे बुलाया गया तो मैंने अपना कर्तव्य निभाया. मैं आया और उत्तर दिए.

By Divya Keshri | December 1, 2022 9:33 AM

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते है. विजय ने फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई थी. इस बीच एक्टर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी आखिरी रिलीज लाइगर की फंडिंग को लेकर पूछताछ की. उनसे करीब 12 घंटे तक पूछताछ हुई. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी.

ईडी ने विजय देवरकोंडा से की पूछताछ

ईडी ने विजय देवरकोंडा से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की. ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद देवरकोंडा ने संवाददाताओं से कहा कि, मैं 12 घंटे अंदर रहा. उन्होंने (ईडी ने) कुछ स्पष्टीकरण मांगा है. वे अपना काम कर रहे हैं.” एक्टर ने कहा, “आप (प्रशंसक) मुझे बहुत प्यार करते हैं. उस प्यार से मिली लोकप्रियता के कारण कुछ असुविधाएं पैदा होती हैं. और यह उनमें से एक है. यह एक अनुभव है. यह जीवन है. मुझे बुलाया गया तो मैंने अपना कर्तव्य निभाया. मैं आया और उत्तर दिए.”


‘लाइगर’ के निर्देशक पुरी जगन्नाथ से भी हुई थी पूछताछ

विजय देवरकोंडा ने बताया कि उन्हें ईडी ने फिर से पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है. बात दें कि इससे पहले 18 नवंबर को ईडी ने ‘लाइगर’ के निर्देशक पुरी जगन्नाथ और निर्माता चार्मी कौर से फिल्म की वित्त को लेकर पूछताछ की थी. दोनों से करीब करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई थी. ईडी के अधिकारी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के कथित उल्लंघन को लेकर लाइगर की टीम से पूछताछ कर रहे है.


इस साल रिलीज हुई थी लाइगर

लाइगर इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी और इसमें विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के अलावा माइक टायसन, राम्या कृष्णन और रोनित रॉय थे. फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. दर्शकों को ये मूवी बिल्कुल पसन्द नहीं आई.

Also Read: विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना ने कर ली शादी? वेडिंग फोटो देख फैंस हुए बेताब, जानिए क्या है सच्चाई
विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म

हाल ही में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. हालांकि उनकी शादी की तसवीर को एक फैन पेज ने एडिट कर बनाया था. दोनों अक्सर रिश्ते पर बात करने से बचते है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि विजय उनका अच्छा दोस्त है. वहीं, विजय की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो सामंथा रूथ प्रभु के साथ कुशी में दिखेंगे.

Next Article

Exit mobile version